NCP अध्यक्ष शरद पवार को बड़ा झटका, नागालैंड में राकांपा के सभी सात विधायकों ने अजित पवार गुट को दिया अपना समर्थन
राजनीति के चाणक्य माने जाने वाले महाराष्ट्र के नेता और NCP अध्यक्ष शरद पवार को बड़ा झटका लगा है। नागालैंड के सभी 7 पार्टी विधायकों ने अजित पवार को अपना समर्थन दे दिया है।


Richa Gupta
Created AT: 21 जुलाई 2023
8001
0

राजनीति के चाणक्य माने जाने वाले महाराष्ट्र के नेता और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार को बड़ा झटका लगा है। नागालैंड के सभी 7 पार्टी विधायकों ने अजित पवार को अपना समर्थन दे दिया है। विधायकों के संयुक्त बयान में कहा गया कि नागालैंड NCP कार्यालय में सभी पार्टी कार्यकर्ता भी अजीत पवार का समर्थन करेंगे। अजित पवार और अन्य 8 नेता 2 जुलाई को महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल हो गए थे। अजित पवार को डिप्टी सीएम और 8 अन्य नेताओं को मंत्री पद दिया गया है। अजित पवार के इस कदम से शरद पवार द्वारा स्थापित NCP दो धड़ों में विभाजित हो गई।
पदाधिकारियों के समर्थन के शपथ पत्र सौंपे
राकांपा (अजित पवार गुट) के राष्ट्रीय प्रवक्ता ब्रजमोहन श्रीवास्तव ने गुरुवार को कहा, नगालैंड इकाई के अध्यक्ष वानथुंग ओडियो ने नई दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल पटेल और महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष सुनील तटकरे से मुलाकात की। उन्होंने हमें नगालैंड राकांपा के फैसले के बारे में सूचित किया। ओडियो ने 7 विधायकों सहित सभी पदाधिकारियों के समर्थन के शपथ पत्र सौंपे। प्रफुल पटेल ने नगालैंड में राकांपा की राज्य कार्यकारिणी और जिला इकाइयों को पहले की तरह काम करना जारी रखने का निर्देश दिया। गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में अजित पवार और राकांपा के विधायकों ने शरद पवार का साथ छोड़कर महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा सरकार को समर्थन देने की घोषणा की थी।पार्टी के बागी नेता
अजीत पवार और एकनाथ शिंदे के बीच कई समानता है। दोनों ही अपनी पार्टी के बागी नेता हैं। शिंदे ने उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री रहते हुए बगावत कर दी थी। बाद में पार्टी और निशान पर कब्जा कर लिया। अब अजित पवार भी शिंदे की राह पर हैं।Read More: बसपा सुप्रीमो Mayawati ने बीजेपी पर साधा निशाना, मणिपुर घटना को बताया शर्मनाक
ये भी पढ़ें
अगस्त के पहले सप्ताह में होगा योगी कैबिनेट का विस्तार, ओपी राजभर और दारा सिंह बनेंगे मंत्री?