कांग्रेस ने जारी की 45 उम्मीदवारों की सूची, पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन को जुबली हिल्स से मिला टिकट
कांग्रेस ने तेलंगाना के लिए 45 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इस सूची में जो बड़े नाम शामिल हैं उनमें पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन भी शामिल हैं। पूर्व सांसद मधु गौड़ याक्षी को लाल बहादुर नगर सीट से कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया गया। वहीं भाजपा से कांग्रेस में गए को. राजगोपाल रेड्डी को मुनुगोडे से उतारा गया। साथ ही मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के खिलाफ भी कांग्रेस ने अपना चेहरा मैदान में उतार दिया है, सिद्दीपेट सीट से पूजाला हरीकृष्णा को टिकट दिया गया।
Img Banner
profile
Ramakant Shukla
Created AT: 28 अक्टूबर 2023
6093
0
...
कांग्रेस ने तेलंगाना के लिए 45 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इस सूची में जो बड़े नाम शामिल हैं उनमें पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन भी शामिल हैं। पूर्व सांसद मधु गौड़ याक्षी को लाल बहादुर नगर सीट से कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया गया। वहीं भाजपा से कांग्रेस में गए को. राजगोपाल रेड्डी को मुनुगोडे से उतारा गया। साथ ही मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के खिलाफ भी कांग्रेस ने अपना चेहरा मैदान में उतार दिया है, सिद्दीपेट सीट से पूजाला हरीकृष्णा को टिकट दिया गया।

लिस्ट में किसका-किसका नाम

कांग्रेस ने जिन 45 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है उनमें पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के अलावा दिवंगत लोक गायक गदर की बेटी जीवी वेन्नेला और पूर्व सांसद मधु याशकी गौड़, पोन्नम प्रभाकर और पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी के नाम शामिल हैं।

भाजपा छोड़ कांग्रेस में वापस आए राज गोपाल रेड्डी को भी मिला टिकट

इस लिस्ट में कोमाटिरेड्डी राज गोपाल रेड्डी का भी नाम शामिल है। उन्होंने बुधवार को भाजपा छोड़ दी थी जिसके बाद वे आज दोबारा कांग्रेस में शामिल हुए। उन्हें मुनुगोडे से मैदान में उतारा गया है। बता दें कि कांग्रेस पार्टी तेलंगाना की कुल 119 सीट में से 100 पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।

जुबली हिल्स सीट से अजहरुद्दीन को टिकट

कांग्रेस ने हैदराबाद शहर के जुबली हिल्स सीट से मोहम्मद अजहरुद्दीन को टिकट देकर उन पर भरोसा जताया है। अजहर फिलहाल तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं। आईए अजहरुद्दीन के क्रिकेट से राजनीति तक के सफर पर एक नजर डालते हैं।

टिकट मिलने पर अजहरुद्दीन ने जताई खुशी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने हैदराबाद की जुबली हिल्स सीट से टिकट मिलने पर खुशी का इजहार करने के साथ कांग्रेस का आभार जताया। कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा के बाद एक बयान में उन्होंने कहा, मैं बहुत खुश हूं और आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनाव में जुबली हिल्स सीट से उम्मीदवार बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, टीपीसीसी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी का आभारी हूं।

दो बार चुनाव लड़ चुके हैं अजहरुद्दीन

19 फरवरी 2009 में भारतीय कांग्रेस पार्टी से जुड़ने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन इससे पहले दो बार चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने 2009 में उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी। अजहर ने भाजपा के कुंवर सर्वेश कुमार को हराया था। अगले लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उनकी सीट बदल दी और उन्हें राजस्थान की टोंक-सवाई लोकसभा सीट से टिकट दिया गया। हालांकि, इस बार अजहर को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद 2019 में अजहर को उनकी मनपसंद सीट से टिकट नहीं मिला और वह चुनाव नहीं लड़े। तेलंगाना के आगामी विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस ने 119 सीटों में से 100 पर उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं। राज्य की सभी सीटों के लिए एक ही चरण में 30 नवंबर को मतदान होगा। वहीं मतों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

National

See all →
Sanjay Purohit
वक्फ बिल के खिलाफ आज सड़कों पर प्रदर्शन, कांग्रेस समेत कई दल होंगे शामिल
वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर विपक्षी दल सरकार पर लगातार हमलावर है. आज जंतर मंतर पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का धरना प्रदर्शन है. इस धरने में कांग्रेस, टीएमसी, आरजेडी समेत कई दल शामिल होंगे.
6 views • 35 minutes ago
Sanjay Purohit
अमेरिकी राष्ट्रपति पर क्या बोले पीएम मोदी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप और उनके बीच अच्छे संबंध हैं क्योंकि दोनों राष्ट्रीय हितों को प्राथमिकता देते हैं। मोदी ने ट्रंप की साहस और आत्मनिर्भरता की प्रशंसा की।
6 views • 51 minutes ago
Sanjay Purohit
युद्ध के मैदान से कभी समाधान नहीं निकलता- PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस-यूक्रेन संघर्ष को बातचीत से हल करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि युद्ध के मैदान में समाधान नहीं मिलेगा और दोनों पक्षों को बातचीत की मेज पर आना चाहिए। मोदी ने रूस और यूक्रेन के साथ अपने अच्छे संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि शांति के लिए भारत प्रतिबद्ध है।
5 views • 59 minutes ago
Sanjay Purohit
मार्च में ही शुरू हो गया गर्मी का कहर, पारा 42 डिग्री के पार
भारत के कई राज्य भीषण गर्मी की चपेट में हैं, जिसमें झारखंड, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और महाराष्ट्र शामिल हैं। तापमान सामान्य से ऊपर चला गया है, कई स्थानों पर 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर चेतावनी जारी की है।
8 views • 1 hour ago
Sanjay Purohit
चीन की बढ़ती ताकत चुनौती, सेना प्रमुख बोले- भारत भावी 'शक्ति केंद्र' के रूप में अफ्रीका पर गौर करे
जनरल द्विवेदी दिल्ली में चौथे जनरल बिपिन रावत मेमोरियल व्याख्यान में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक बदलाव और संसाधन नियंत्रण की दौड़ के साथ, हमें भविष्य के शक्ति केंद्र के रूप में अफ्रीका की संभावनाओं पर गौर करने की जरूरत है।
9 views • 1 hour ago
Sanjay Purohit
'वैश्विक समुदाय चुनाव आयोग के कामकाज का अध्ययन करे'- प्रधानमंत्री मोदी
पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के साथ एक पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की चुनावी प्रक्रिया के व्यापक पैमाने पर बात की। उन्होंने इसकी जटिलता और नागरिकों के बीच उच्च स्तर की राजनीतिक भागीदारी पर भी जोर दिया।
9 views • 1 hour ago
Ramakant Shukla
पीएम मोदी का सबसे लंबा इंटरव्यू, कहा- मैंने उन्हें शपथ समारोह में बुलाया, शांति के प्रयासों के लिए लाहौर गया, लेकिन...'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के प्रसिद्ध पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के साथ लंबी बातचीत की. इस पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने अपने बचपन के दिनों, पिता की चाय की दुकान पर बैठनें के अनुभव से लेकर संघ से जुड़ाव और सार्वजनिक जीवन के तमाम किस्सों पर बात की। इतना ही नहीं उन्होंने भारत के पड़ोसी देशों से संबंध, रूस-यूक्रेन युद्ध, अमेरिका के साथ भारत के रिश्तों और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के साथ ही चीन को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है।
31 views • 13 hours ago
Ramakant Shukla
अस्पताल से घर लौटे एआर रहमान, अचानक तबीयत बिगड़ने पर हुए थे भर्ती
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन और सिंगर एआर रहमान को लेकर आज सुबह एक बड़ी खबर सामने आई थी. एआर रहमान की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसकी वजह से उन्हें चेन्नई के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया था. रहमान डॉक्टर्स की टीम की निगरानी में थे. मगर अब वो ठीक हैं और अस्पताल से घर लौट आए हैं.
24 views • 17 hours ago
Sanjay Purohit
हेल्थ रिकवरी के बाद जगदीप धनखड़ सोमवार से आएंगे संसद
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी दी। धनखड़ ने हृदय रोग के उपचार के बाद स्वस्थ होकर सोमवार से राज्यसभा की कार्यवाही में शामिल होने की योजना बनाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एम्स में जाकर उपराष्ट्रपति का हालचाल ले चुके हैं।
24 views • 2025-03-16
Sanjay Purohit
क्या हाफिज सईद मारा गया? भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी को पाकिस्तान में निशाना बनाए जाने की खबरें
भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद पर अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला किया है। बताया जा रहा है कि हमले में हाफिज सईद की मौत हो गई है। उसके भतीजे की भी मौत की खबर आ रही है।
33 views • 2025-03-16
...

Video

See all →
...