CG NEWS : छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले के आरोप के बीच CM बघेल बोले-खुद लड़ नहीं पा रहे हैं इसलिए ईडी से,लड़ाना चाहते हैं
सरकार को बदनाम करने का षड्यंत्र कर रही बीजेपी
Img Banner
profile
Shivani Hasti
Created AT: 10 जुलाई 2023
6539
0
...
CG NEWS : रायपुर। प्रदेश सरकार पर लग रहे शराब घोटाला के आरोपों पर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने आज करारा पलटवार किया। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि शराब को लेकर जो पूर्ववर्ती सरकार ने नीति और नियम बनाए थे, हमारी सरकार ने उसमें कोई बदलाव नहीं किया। बघेल ने पूर्व मुख्‍यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर तीन डिस्‍लरी वालों को फायदा पहुंचाने के लिए नीति बनाने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि ईडी के चालान के बाद डिस्‍लरी वालों के साथ ही वहां पदस्‍थ अधिकारियों को नोटिस जारी कर दिया गया है। सीएम ने कहा कि यदि गड़बड़ी पाई गई तो एक- एक पाई की वसूली होगी।राजधानी में पत्रकारों से चर्चा के दौरान मुख्‍यमंत्री बघेल ने शराब घोटाला के आरोपों पर सिलसिलेवार बात कही। उन्‍होंने कहा कि शराब के मामले में फरवरी 2020 में आयकर विभाग (आईटी) का छापा पड़ा था। अब जुलाई 2023 में ईडी कह रही है कि 2168 करोड़ का घोटला हुआ है। ईडी का आरोप है कि बिना एक्‍साइज ड्यूटी दिए ही शराब की पेटियां फैक्ट्रियों से निकाली गई।

क्‍या जितना घोटला बता रहे हैं उसके आसपास की भी संपत्ति जब्‍त हुई है

मुख्‍यमंत्री बघेल ने कहा कि यदि बिना एक्‍साइज जमा किए शराब की पेटियां फैक्ट्रियों से निकली तो सबसे पहले डिस्‍लरी वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, क्‍योंकि जिम्‍मेदारी उसकी थी। इसके बाद वहां पदस्‍थ अधिकारियों की जिम्‍मेदारी थी। लेकिन उन पर तो कार्यवाही हुई नहीं। और न उनकी अचल संपत्ति अटैच की। न ही उनके बैंक खातों को सीज किया। बघेली ने कहा कि ईडी और आईटी कार्यवाही करती है तो बताती है कि कितनी संपत्ति पकड़ी कितना जब्‍त किए। क्‍या जितना घोटला बता रहे हैं उसके आसपास की भी संपत्ति जब्‍त हुई है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि इसकी शुरुआत 2017 में रमन सिंह की सरकार ने नई शराब नीति बना कर की थी। नई नीति के तहत उन्‍होंने दुकानों को शासकीय कर दिया। कार्पोरेशन के माध्‍यम से शराब खरीदी की और प्‍लेसमेंट एजेंसी के जरिये बिक्री की। बघेल ने कहा कि इस नीति में स्‍पष्‍ट कहा गया है कि केवल तीन डिस्‍लरी ही सरकार को देशी शराब की आपूर्ति करेंगी।

सरकार को बदनाम करने का षडयंत्र किया जा रहा है।

बघेल ने सवाल किया कि आखिर तीन ही डिस्‍लरी क्‍यों तय की गई, इनसे रमन सिंह के क्‍या संबंध हैं। बघेल ने कहा कि रमन सरकार ने जो पॉलिसी बनाई थी वही आज भी चल रही है। हमने कोई बदलाव नहीं किया इस पॉलिसी के तहत 2018 में तीन हजार 900 करोड़ का राजस्‍व प्राप्‍त किया। आज वह बढ़कर 6500 करोड़ हो गया है। उसके बाद भी कहते हैं कि बिना एक्‍साइज ड्यूटी पैड किए शराब निकली। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि हमने उसे संज्ञान में लिया है और तीनों डिस्‍लरी और वहां पदस्‍थ अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। मुख्‍यमंत्री ने जोर देकर कहा कि यदि सही पाया गया तो एक-एक पाई वसूल किया जाएगा। राज्‍य सरकार छोड़ेगी नहीं। राज्‍य के राजस्‍व में कमी यदि सिध्‍द होता है तो कार्यवाही भी की जाएगी और वसूल भी होगी। बघेल ने कहा कि दरअसल चुनाव देखकर ही भाजपा यह सब कर रही है। खुद लड़ नहीं पा रहे हैं इसलिए ईडी से लड़ाना चाहते हैं। जनता इनके साथ नहीं है। इसलिए केवल सरकार को बदनाम करने का षडयंत्र किया जा रहा है।

Read More: छात्राओं को बांटने वाली साईकिल के पार्ट्स पानी में डूबने के कारण हो रहे है खराब...

ये भी पढ़ें
विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सार्थक संवाद हो - विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम
...

Chhattisgarh

See all →
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ कैबिनेट बैठक में बड़े फैसले, शहीद ASP की पत्नी को DSP पद, सौर ऊर्जा नीति में संशोधन
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित कैबिनेट बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। सबसे भावनात्मक फैसला शहीद एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे से जुड़ा रहा।
74 views • 17 hours ago
Ramakant Shukla
प्रदेश में अगले 5 दिन तक फिर तेज बारिश के आसार, 8 जिलों में यलो अलर्ट जारी
छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों की सुस्ती के बाद एक बार फिर मानसून सक्रिय होने के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग ने प्रदेशभर में आगामी पांच दिनों तक तेज बारिश की संभावना जताई है। भारतीय मौसम विभाग ने बुधवार को कोरबा, सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़, बीजापुर, दंतेवाड़ा और बस्तर जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।
96 views • 17 hours ago
Ramakant Shukla
1 नवंबर से रायपुर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम,ADG की अध्यक्षता वाली समिति तैयार करेगी ड्राफ्ट
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लंबे समय से चर्चा में रहा पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम अब वास्तविकता बनने जा रहा है। सरकार ने इसे 1 नवंबर, राज्योत्सव के अवसर पर लागू करने का निर्णय लिया है। इसको लेकर पुलिस मुख्यालय में तैयारियां तेज हो गई हैं और एक उच्चस्तरीय समिति गठित की गई है, जो इस व्यवस्था का प्रारूप तैयार कर रही है।
78 views • 18 hours ago
Ramakant Shukla
बस्तर बाढ़ पीड़ितों के लिए गोवा सरकार ने बढ़ाया मदद का हाथ, मुख्यमंत्री साय ने जताया आभार
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है। कई गांवों में पानी भर गया है और जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। इस आपदा की घड़ी में राज्य के बाहर से भी मदद मिलनी शुरू हो गई है।
56 views • 2025-09-08
Ramakant Shukla
सीएम साय का बयान, केदार कश्यप पर लगे मारपीट के आरोप को बताया निराधार
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केदार कश्यप पर लगे मारपीट के आरोपों को पूरी तरह निराधार और झूठा करार दिया है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि उन्होंने खुद केदार कश्यप से इस विषय में बातचीत की है और ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं है।
115 views • 2025-09-08
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ में फिर होगी तेज बारिश, बस्तर संभाग में भारी वर्षा का अलर्ट
छत्तीसगढ़ में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में पूरे प्रदेश में बारिश की मात्रा और तीव्रता बढ़ने की संभावना जताई है। विशेष रूप से 8 सितंबर को बस्तर संभाग के जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
425 views • 2025-09-08
Ramakant Shukla
बस्तर में आई बाढ़ पर मध्यप्रदेश की मदद, मुख्यमंत्री साय ने जताया आभार, कहा– 'हम परिवार की तरह...'
बस्तर संभाग में हाल ही में आई बाढ़ से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस आपदा की घड़ी में मध्यप्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार की सहायता के लिए हाथ बढ़ाया है। मध्यप्रदेश की ओर से 5 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता के साथ-साथ जरूरी राहत सामग्री बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए भेजी गई है।
74 views • 2025-09-07
Ramakant Shukla
कम होगी बारिश की रफ्तार, राजधानी में आज छाए रहेंगे बादल
छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई है। शनिवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान रायपुर में 34.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान दुर्ग में 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी दो दिनों में प्रदेशभर में बारिश की तीव्रता में कमी आएगी। राजधानी रायपुर में आज बादलों की गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है।
94 views • 2025-09-07
Ramakant Shukla
तेज बहाव से टूटा गेरसा बांध, कई एकड़ धान की फसल नष्ट
सरगुजा क्षेत्र में एक बार फिर बांध टूटने की गंभीर घटना सामने आई है। लुंड्रा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत गेरसा में शनिवार सुबह करीब 9 बजे 1988 में निर्मित एक पुराने बांध का एक हिस्सा अचानक टूट गया।
84 views • 2025-09-06
Ramakant Shukla
बदल सकता है आपके बच्चे के स्कूल का समय, डीपीआई ने शासन को भेजा प्रस्ताव
शिक्षक संगठनों के दबाव और व्यवहारिक समस्याओं को देखते हुए शनिवार को स्कूलों के संचालन का समय एक बार फिर से पूर्ववत सुबह 7:30 बजे करने की तैयारी चल रही है।लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) ने स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव के निर्देश पर शिक्षा सचिव को प्रस्ताव भेज दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार को प्रस्ताव को अनुमोदन मिलने के बाद आधिकारिक आदेश जारी कर दिया जाएगा।
164 views • 2025-09-06
...