कम होगी बारिश की रफ्तार, राजधानी में आज छाए रहेंगे बादल
छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई है। शनिवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान रायपुर में 34.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान दुर्ग में 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी दो दिनों में प्रदेशभर में बारिश की तीव्रता में कमी आएगी। राजधानी रायपुर में आज बादलों की गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है।


Ramakant Shukla
Created AT: 07 सितंबर 2025
77
0

छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई है। शनिवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान रायपुर में 34.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान दुर्ग में 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी दो दिनों में प्रदेशभर में बारिश की तीव्रता में कमी आएगी। राजधानी रायपुर में आज बादलों की गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है।
राज्य में सर्वाधिक वर्षा करतला में 3 सेंटीमीटर दर्ज की गई। इसके अलावा दंतेवाड़ा, बास्तानार, बेलरगांव, मैनपुर और भनपुरी में 2 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई। वहीं तखतपुर, बीजापुर और दुर्गकोंदल में 1 सेंटीमीटर बारिश हुई।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम