दंतेवाड़ा-नारायणपुर बॉर्डर पर मुठभेड़ ,5-6 नक्सली मारे जाने की खबर
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा पर स्थित अबूझमाड़ के घने जंगलों में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस एनकाउंटर में 5 से 6 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ अभी भी जारी है और क्षेत्र में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन चल रहा है।


Ramakant Shukla
Created AT: 05 सितंबर 2025
73
0

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा पर स्थित अबूझमाड़ के घने जंगलों में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस एनकाउंटर में 5 से 6 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ अभी भी जारी है और क्षेत्र में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
अबूझमाड़ के जंगलों में चल रही मुठभेड़
इस साल बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने माओवादियों पर लगातार दबाव बनाए रखा है। अप्रैल-मई में चलाए गए ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट के तहत 31 माओवादी मारे गए थे। वहीं जुलाई में अबूझमाड़ क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में भी 6 माओवादी ढेर किए गए थे, जिनमें एक डिविजनल कमेटी सदस्य भी शामिल था।
अब तक 2025 में बस्तर संभाग में 200 से अधिक माओवादी मारे जा चुके हैं
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम