सीएम साय का बयान, केदार कश्यप पर लगे मारपीट के आरोप को बताया निराधार
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केदार कश्यप पर लगे मारपीट के आरोपों को पूरी तरह निराधार और झूठा करार दिया है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि उन्होंने खुद केदार कश्यप से इस विषय में बातचीत की है और ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं है।


Ramakant Shukla
Created AT: 08 सितंबर 2025
97
0

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पूर्व मंत्री केदार कश्यप पर लगे मारपीट के आरोपों को पूरी तरह निराधार और झूठा करार दिया है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि उन्होंने खुद केदार कश्यप से इस विषय में बातचीत की है और ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं है।
सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार चुनावी हार से परेशान है और अब मुद्दाविहीन राजनीति कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस बिना किसी तथ्यों के झूठे आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।
उनका कहना था कि कांग्रेस के पास अब ऐसा कोई वास्तविक मुद्दा नहीं बचा है जिसे लेकर वह जनता के बीच जा सके, इसलिए वह बेवजह बयानबाज़ी कर रही है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम