


छत्तीसगढ़ में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में पूरे प्रदेश में बारिश की मात्रा और तीव्रता बढ़ने की संभावना जताई है। विशेष रूप से 8 सितंबर को बस्तर संभाग के जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश दर्ज
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। धनोरा, बेलरगांव और तमनार में सबसे अधिक 5 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं, लोहंडीगुड़ा और नगरी में 4 सेमी, घरघोड़ा, रायगढ़ और थानखमरिया में 3 सेमी, जबकि अन्य स्थानों पर 1 से 2 सेमी बारिश दर्ज हुई। इस दौरान राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और दुर्ग में न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग के अनुसार मानसून द्रोणिका वर्तमान में उत्तरी गुजरात, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और मध्य प्रदेश होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी और ओडिशा-आंध्रप्रदेश तट पर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है। इसी वजह से आने वाले दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
मौसम विभाग ने 8 सितंबर को सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिलों में मध्यम से भारी वर्षा होने का अनुमान जताया है। इन जिलों में वज्रपात और गरज-चमक की संभावना भी बनी हुई है।