

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का प्रचार थम चुका है, सभी पार्टियों ने एड़ी चोटी का जोर लगाकर वोटरों को लुभाने की पूरी कोशिश की है। वहीं अब 8 फरवरी को साफ होगा कि दिल्ली में किसकी सत्ता आने वाली है। लेकिन अब क्योंकि चुनाव प्रचार थम चुका है, इसी वजह से सभी पार्टियों ने आखिरी दिन बड़े-बड़े दावे कर दिए।
केजरीवाल का सीटों को लेकर प्रिडिक्शन
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जोर देकर कहा है कि, आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी को 55 सीटें मिल सकती हैं। पूर्व सीएम केजरीवाल के मुताबिक अगर महिलाएं थोड़ा और जोर लगा दें और अपने पतियों को भी समझा दें तो उस स्थिति में आंकड़ा 60 सीटों से ज्यादा भी जा सकता है।
दिल्ली में 8 फरवरी को नतीजे आएंगे
आपको बता दें कि 5 फरवरी को दिल्ली में सभी 70 सीटों पर मतदान होने वाला है, वही 8 फरवरी को इसके नतीजे आएंगे। अभी के लिए दोनों आम आदमी पार्टी और बीजेपी की तरफ से बड़े-बड़े दावे हो रहे हैं, सत्ता वापसी की बातें भी कहीं जा रही हैं। लेकिन काटे के मुकाबले में कब क्या हो जाए, अभी कुछ भी कहना मुश्किल है। दिल्ली चुनाव की सभी हाई प्रोफाइल सीट पढ़ने के लिए