


नौ महीने से अंतरिक्ष में फंसी भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बैरी विल्मोर की पृथ्वी पर वापसी अब जल्द होने की उम्मीद है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा है कि दोनों अंतरिक्ष यात्री 19 मार्च से पहले अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से रवाना हो जाएंगे। नासा-स्पेसएक्स क्रू-10 को अब 14 मार्च को शाम 7.03 बजे से पहले लॉन्च कर देगा। अगर यह लॉन्च सफल रहता है तो सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर की धरती पर वापसी हो सकेगी।
अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से वापसी गुरुवार को टल गई थी। नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च होने से करीब एक घंटे पहले क्रू-10 मिशन को एक बार फिर टाल दिया गया था। बताया गया कि स्पेसएक्स के फैल्कन 9 रॉकेट में ग्राउंड सपोर्ट क्लैंप आर्म के साथ हाइड्रॉलिक सिस्टम समस्या के कारण लॉन्चिंग को रद्द कर दिया गया था।
क्रू-10 मिशन में कौन अंतरिक्ष में जा रहा है?
क्रू-10 मिशन के तहत नासा के कुल चार अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) भेजे जा रहे हैं। इनमें कमांडर के तौर पर एन मैक्लेन का नाम शामिल किया गया है। इसके अलावा निकोल आयर्स पायलट की भूमिका में होंगी। जापानी अंतरिक्ष एजेंसी (JAXA) के अंतरिक्ष यात्री तकुया ओनिशी मिशन स्पेशलिस्ट के तौर पर बेड़े में भेजे जाएंगे। रूसी अंतरिक्ष यात्री किरिल पेस्कोव मिशन स्पेशलिस्ट के तौर पर जा रहे हैं।