


देश में आज धूमधाम के साथ होली का त्योहार मनाया जा रहा है. लोग एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाते नजर आ रहे हैं. वहीं, बच्चे पिचकारियों में रंग भरकर एक-दूसरे पर चला रहे हैं।
राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने दी बधाई
होली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को बधाई दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, आप सभी को होली की ढेरों शुभकामनाएं. हर्ष और उल्लास से भरा यह पावन-पर्व हर किसी के जीवन में नई उमंग और ऊर्जा का संचार करने के साथ ही देशवासियों की एकता के रंग को और प्रगाढ़ करे, यही कामना है.
सोशल मीडिया पोस्ट पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रंगों के त्योहार होली के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, हर्षोल्लास का यह पर्व एकता, प्रेम और सद्भाव का संदेश देता है. यह त्योहार भारत की अनमोल सांस्कृतिक विरासत का भी प्रतीक है. आइए, इस शुभ अवसर पर हम सब मिलकर भारत माता की सभी संतानों के जीवन में निरंतर प्रगति, समृद्धि और खुशियों के रंग भरने का संकल्प लें.