


छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है।राज्यभर में कुल 36 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे, जहां यह कार्य दो चरणों में संपन्न हुआ। अब छात्र-छात्राएं और अभिभावक बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
बोर्ड सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि कुछ केंद्रों पर मूल्यांकन की रफ्तार धीमी थी, जिसे देखते हुए वहां तेजी लाने के लिए जरूरी कदम उठाए गए।
मूल्यांकन कार्य शुरू होने से पहले सभी केंद्र प्रभारियों की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें उन्हें स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए थे। उसी के अनुसार कार्य किया गया।
मूल्यांकन कार्य लगभग पूरा
पुष्पा साहू ने आगे बताया कि बोर्ड रिजल्ट मई के पहले सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है। इसके लिए सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। पिछले वर्ष 2024 में भी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 9 मई को जारी किया गया था। इस बार भी उसी समयसीमा के आसपास परिणाम घोषित किए जाने की उम्मीद है।