


राजधानी रायपुर से लेकर बिलासपुर, दुर्ग और कोरबा जैसे प्रमुख जिलों में पारा 43 से 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है।
11 से ज्यादा जिलों में लू का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए छत्तीसगढ़ के 11 से अधिक जिलों में लू का येलो अलर्ट घोषित किया है। दुर्ग, बिलासपुर, बलौदाबाजार, बेमेतरा, सक्ती, कबीरधाम, मुंगेली, रायगढ़, कोरबा और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जैसे जिलों में आने वाले दिनों में गर्म हवाएं और लू चलने की प्रबल संभावना जताई गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने 25 अप्रैल से सभी सरकारी और निजी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी हैं।
रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में पारा 44 डिग्री के पार
राजधानी रायपुर में दिन का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, वहीं रात में भी पारा 29 डिग्री के पास बना हुआ है। बिलासपुर में अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है। दुर्ग में तो पारा 44 डिग्री पार कर गया है, जिससे यह राज्य का सबसे गर्म जिला बना हुआ है।
अगले तीन दिन नहीं मिलेगी राहत
मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि अगले दो से तीन दिनों तक प्रदेश में गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री ऊपर बना रहेगा और कई जिलों में लू जारी रहेगी।