


भारतीय पायलटों के संगठन, फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स (FIP) ने सरकार से खास अपील की है। उन्होंने कहा कि जब तक बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की सुरक्षा पूरी तरह से पक्की न हो जाए, तब तक भारत में उड़ने वाले इन सभी विमानों को तुरंत रोका जाए। सरकार को लिखी विस्तृत चिट्ठी में उन्होंने ये मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हाल के महीनों में एयर इंडिया केड्रीमलाइनर विमानों में कई तकनीकी खराबी और आपातकालीन घटनाएं हुई हैं। इससे इनकी सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।
पायलटों के ग्रुप ने चिट्ठी में क्या लिखा
पायलटों के इस ग्रुप ने अपनी विस्तृत चिट्ठी में कहा कि हाल ही में हुई गड़बड़ियों की वजह से यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा पर 'गंभीर सवाल' खड़े हो गए हैं। उन्होंने बोइंग 787 विमानों के संचालन को और बेहतर बनाने के लिए तीन अहम सुझाव भी दिए हैं। इन सुझावों में खासकर एयरक्राफ्ट के इलेक्ट्रिकल और इंजन सिस्टम पर ध्यान देने की बात कही गई है। यह चिट्ठी इससे पहले नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को भेजे गए एक पत्र के बाद आई है।
सभी बोइंग 787 विमानों की पूरी सुरक्षा जांच हो
उस पत्र में भी फेडरेशन ने एविएशन रेगुलेटर से भारत में चल रहे सभी बोइंग 787 विमानों की पूरी सुरक्षा जांच करने के लिए कहा था। फेडरेशन ने इन विमानों को सुरक्षित तरीके से चलाने के लिए तीन मुख्य सुझाव भी दिए थे। यह अपील ऐसे समय में आई है जब कुछ ही दिन पहले फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स ने DGCA को एक पत्र लिखकर भारत में चल रहे सभी बोइंग 787 विमानों का एक व्यापक सुरक्षा ऑडिट कराने का आग्रह किया था।