ढाका, बांग्लादेश में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सैयद अहमद मारूफ अचानक देश छोड़कर चले गए हैं। सैयद मारूफ 11 मई की सुबह ढाका से दुबई होते हुए इस्लामाबाद चले गए। इस बारे में बांग्लादेश सरकार को पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई। उनके बांग्लादेश छोड़ने के दिन ही ढाका स्थित पाकिस्तान उच्चायोग ने औपचारिक रूप से बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय को इस बारे में सूचित किया। मारूफ के अचानक ढाका छोड़कर छुट्टी पर जाने से बांग्लादेश केराजनयिक हलकों में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
प्रोथोम आलो की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी है। राजनयिक नियमों के हिसाब से जब कोई राजदूत अपने कार्यकाल से छुट्टी लेता है तो विदेश मंत्रालय को छुट्टी की अवधि और उनकी अनुपस्थिति में कौन जिम्मेदारी संभालेगा, इसकी आधिकारिक सूचना दी जाती है। पाकिस्तान उच्चायोग ने मारूफ के जाने के बाद उप उच्चायुक्त मोहम्मद आसिफ को कार्यवाहक उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया है।
ढाका में काफी सक्रिय थे मारूफ
सैयद मारूफ ढाका में बांग्लादेश-पाकिस्तान संबंधों को बेहतर करने के लिए काफी सक्रियता से काम कर रहे थे। बीते साल अगस्त में शेख हसीना गिरने के बाद से मारूफ मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार के चहेते बने हुए थे। वह लगातार यूनुस सरकार के प्रमुख नेताओं के साथ बैठकें कर रहे थे। उन्होंने पाकिस्तान के विदेश सचिव की यात्रा सहित कई यात्राओं को आयोजित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।