


भोपाल मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट को पूरा करने बड़ी संख्या में वैध-अवैध निर्माणों को हटाने की योजना तैयार हो गई है। करोद से एम्स व रत्नागिरी से भदभदा तक करीब 30 किमी लंबाई के ट्रैक के लिए कुल 1342 संपत्तियों को हटाना होगा। इनमें 34 धार्मिक स्थल, 21 टॉयलेट्स, 19 बस स्टॉप भी शामिल है।
मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इन्हें हटाने प्रशासन को सूची सौंपी है। मेट्रो का काम तेजी से पूरा करने कॉर्पोरेशन को 52 हजार 863 वर्गमीटर जमीन की जरूरत है। गौरतलब है कि प्रोजेक्ट में 12.3 हेक्टेयर सरकारी जमीन के साथ 2.7 हेक्टेयर निजी जमीन का अधिग्रहण अभी ओर होगा। 446.87 करोड़ रुपए का पुनर्विस्थापन बजट तय किया हुआ है।
सीएम ने की मेट्रों की सैर, अक्टूबर में संचालन शुरू करने पर जोर
भोपाल मेट्रो में रविवार को सीएम डॉ. मोहन यादव ने सवारी की। मेट्रो 35 से 40 किमी प्रतिघंटा की गति से चली और गणेश मंदिर रेलवे ओवरब्रिज को पार कर एम्स तक पहुंची। स्टेशन से रवाना मेट्रो एम्स तक पहुंची और तुरंत रानी कमलापति मेट्रो स्टेशन पर लौट आई। सीएम बताया कि हमारी मेट्रो कमर्शियल रन के लिए तैयार है। अक्टूबर में प्रधानमंत्री नन्द्र मोदी से समय मांगा है। जो समय मिलेगा, उसपर कमर्शियल यानि यात्रियों के साथ मेट्रो का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।