


विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में नागपंचमी पर्व के अवसर पर भगवान महाकाल और नागचंद्रेश्वर के दर्शन हेतु अलग-अलग कतारें लगाई जाएंगी। भगवान महाकाल के दर्शन के लिए श्रद्धालु श्री महाकाल महालोक से प्रवेश करेंगे, जबकि नागचंद्रेश्वर के दर्शनार्थियों को कर्कराज पार्किंग से कतार में लगना होगा।
शीघ्र दर्शन की सुविधा उपलब्ध
नागपंचमी के विशेष पर्व पर नागचंद्रेश्वर मंदिर में शीघ्र दर्शन की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालु 300 रुपये का टिकट लेकर दर्शन कर सकेंगे। यह टिकट मंदिर समिति द्वारा निर्धारित काउंटरों से उपलब्ध रहेगा।
प्रशासन की तैयारी और अनुमानित भीड़
मंदिर प्रशासक ने बताया कि इस पर्व पर देशभर से 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए आने की संभावना है। भीड़ को नियंत्रित करने हेतु दोनों मंदिरों के लिए अलग-अलग प्रवेश एवं कतार की व्यवस्था की गई है।
दर्शन मार्ग का विवरण
नागचंद्रेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को कर्कराज पार्किंग से होकर भील समाज धर्मशाला, गंगा गार्डन, चारधाम मंदिर पार्किंग, हरसिद्धि चौराहा, बड़ा गणेश मंदिर के सामने से होते हुए मंदिर के 4 नंबर द्वार से प्रवेश मिलेगा। यहां से एयरो ब्रिज के माध्यम से विश्राम धाम द्वार से मंदिर में प्रवेश कर भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन किए जाएंगे। दर्शन के उपरांत श्रद्धालु मार्बल गलियारे से निकलेंगे और फिर बड़े गणेश मंदिर, हरसिद्धि चौराहा, नृसिंह घाट होते हुए पुनः कर्कराज पार्किंग लौटेंगे।
शीघ्र दर्शन टिकट कहां मिलेंगे?
300 रुपये के शीघ्र दर्शन टिकट हरसिद्धि चौराहा से प्रवेश पाने वाले श्रद्धालुओं के लिए कर्कराज पार्किंग, नृसिंह घाट तिराहा और झालरिया मठ के पास स्थापित काउंटरों से उपलब्ध होंगे।
खोया-पाया केंद्र और प्रसाद काउंटर
मंदिर समिति द्वारा कर्कराज पार्किंग, भील समाज धर्मशाला, नृसिंह घाट तिराहा, हरसिद्धि चौराहा और बड़ा गणेश मंदिर के पास पूछताछ व खोया-पाया केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही झालरिया मठ के पास 10 अस्थाई लड्डू प्रसाद काउंटर भी स्थापित किए गए हैं।