


मध्य प्रदेश में मानसून सीजन में बारिश का कहर लगातार जारी है। कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रहे हैं, तो कई जिलों में हल्की-हल्की बूंदाबांदी हो रही है। वहीं प्रदेश के कई शहरों भोपाल, इंदौर और उज्जैन जैसे जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। वहीं भयंकर बारिश के चलते प्रदेश में सभी नदियां उफान पर हैं, जिससे लोगों का जीवन पूरी तरह से अधर में लटका है। कई जगहों पर बाढ़ के चलते गांवों का संपर्क तक टूट गया है। लेकिन अभी भी प्रदेश के अंदर बारिश से राहत की उम्मीद नहीं मिलने की संभावना है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में आज 29 जुलाई यानि मंगलवार को 12 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी है। इन जिलों में ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, मुरैना, भिंड समेत 12 जिले बताए जा रहे हैं। जबकि सोमवार को लगभग 25 जिलों में 1 से 1.5 बारिश दर्ज की गई है। इनमें राजगढ़, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, बैतूल, छिंदवाड़ा, जबलपुर, सागर, बालाघाट जैसे जिले शामिल बताए जा रहे हैं। सोमवार को प्रदेश में सबसे कम 16°C तापमान पचमढ़ी में दर्ज किया गया है, जबकि दिन का अधिकतम तापमान दतिया में 33.5°C रिकॉर्ड किया गया है।
इंदौर-भोपाल का मौसम
अगर बात करें प्रदेश की राजधानी भोपाल की, यहां सुबह से ही झमाझम मूसलाधार बारिश हो रही है। यहां का तापमान 23°C दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि राजधानी भोपाल में 96% फीसदी नमी दर्ज की गई है। इसके अलावा, 26 किमी/घंटा के हिसाब से हवाएं भी चल रही है। दोपहर बाद राजधानी के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इंदौर में भी 23°C तापमान के साथ हल्की बारिश हो रही है। दोपहर बाद मौसम थोड़ा सुस्त पड़ सकता है, उसके बाद शाम को तेज बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग ने बताया कि ग्वालियर में भी सुबह से हल्की बूंदाबांदी हो रही है। यहां पर सुबह का तापमान 26°C दर्ज किया गया है। दोपहर में यहां का तापमान अधिकतम 31°C तक पहुंचने की उम्मीद है।
ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया
ग्वालियर, भिंड मुरैना, दतिया, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़ इन जिलों में अगले 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, खंडवा, हरदा, विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, छतरपुर में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है।