


मध्यप्रदेश कैबिनेट की बैठक में मंगलवार, 29 जुलाई 2025 को कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इनमें बाबई मोहासा में उद्योग के लिए आरक्षित जमीन में छूट देने का फैसला भी शामिल है। इसके साथ ही विक्रमपुरी इंडस्ट्रियल एरिया में जमीन अधिग्रहण सहित चार अहम विधेयकों को मंजूरी दी गई है।
चार अहम विधेयकों को मिली कैबिनेट की मंजूरी
दरअसल, विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मंगलवार को समिति कक्ष क्रमांक-1 में कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राज्य सरकार ने चार महत्वपूर्ण संशोधन विधेयकों को मंजूरी दी है, जिन्हें इसी सत्र में विधानसभा में पेश किया जाएगा। साथ ही बाबई मोहासा में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए जमीन आवंटन में छूट और विक्रमपुरी इंडस्ट्रियल एरिया में अधिग्रहण प्रक्रिया को भी स्वीकृति मिली है।
ये विधेयक हुए पास
विश्वास संशोधन विधेयक 2025
माध्यमस्थ अधिकरण संशोधन विधेयक
दुकान स्थापना अधिनियम संशोधन विधेयक
कारखाना अधिनियम संशोधन विधेयक