बाघ सहित सभी वन्यजीवों के बेहतर संरक्षण और प्रबंधन का आदर्श केन्द्र बना मध्यप्रदेश- CM डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश को टाईगर स्टेट का गौरव प्राप्त है, हमारे राज्य में 9 टाईगर रिजर्व हैं। बाघ सहित सभी वन्यजीवों की संख्या निरंतर बढ़ रही है और इनके संरक्षण और उनके बेहतर प्रबंधन के आदर्श केन्द्र के रूप में मध्यप्रदेश की पहचान बनी है। वन्यजीव संरक्षण के लिए स्थानीय समुदाय की सहभागिता को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।
Img Banner
profile
Ramakant Shukla
Created AT: 18 hours ago
26
0
...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश को टाईगर स्टेट का गौरव प्राप्त है, हमारे राज्य में 9 टाईगर रिजर्व हैं। बाघ सहित सभी वन्यजीवों की संख्या निरंतर बढ़ रही है और इनके संरक्षण और उनके बेहतर प्रबंधन के आदर्श केन्द्र के रूप में मध्यप्रदेश की पहचान बनी है। वन्यजीव संरक्षण के लिए स्थानीय समुदाय की सहभागिता को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। राज्य सरकार के इन प्रयासों से पारिस्थितिकी तंत्र के मजबूत होने के साथ प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर भोपाल में ‘अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस’ के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया और प्रदेशवासियों को नागपंचमी की बधाई दी। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वन्यजीवों के परिवहन के लिए तीन वन्यजीव वाहन, तीन वन्य जीव चिकित्सा वाहन और दो डॉग स्क्वायड रेस्क्यू वाहनों का लोकार्पण किया। उन्होंने वन्यजीव परिवहन के लिए वाहनों में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी भी प्राप्त की।

वनकर्मियों के अथक प्रयासों से प्रदेश वन क्षेत्र और वन्यजीवों से हो रहा समृद्ध


मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि वनकर्मियों के अथक प्रयासों से प्रदेश में वन क्षेत्र समृद्ध हो रहा है और वन्यजीवों की संख्या भी बढ़ रही है। मध्यप्रदेश बाघ और मनुष्य के एक साथ रहने के उदाहरण के रूप में उभर रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी की दूरदर्शी सोच को क्रियान्वित करते हुए प्रदेश चीतों के पुनर्स्थापन में भी सफल रहा है। राज्य में रातापानी को आठवें टाईगर अभ्यारण्य का दर्जा मिला है। राज्य सरकार ने उज्जैन और जबलपुर में जू (चिड़ियाघर) और वन्यजीव रेस्क्यू सेंटर विकसित करने की योजना बनाई है। यह केवल पारंपरिक जू नही होंगे, बल्कि वन्यजीवों के संरक्षण एवं पुनर्वास के लिये समर्पित “वन्यजीव रेस्क्यू सेंटर” के रूप में विकसित किये जायेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पूरी दुनिया में जितने बाघ हैं, उससे ज्यादा बाघ हमारे देश के अंदर है। देश में अगर सबसे बड़ा कोई राज्य बाघ को अपने राज्य के अंदर गौरव से रखता है तो वह राज्य मध्यप्रदेश है। डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर रातापानी और माधव नेशनल पार्क - दोनों टाइगर अभयारण्य हमारे द्वारा बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि मेरी अपनी ओर से राज्य के गौरव के लिये आप सबको बधाई देता हूँ। टाइगर रिजर्व के पास के बफर जोन में भी टाइगर सफारी प्रारंभ करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया वन्यजीव संरक्षण पर केंद्रित प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वन्यजीव संरक्षण संबंधी गतिविधियों पर केंद्रित प्रदर्शनी का शुभारंभ कर अवलोकन किया। प्रदर्शनी में अपने उत्पाद प्रदर्शित करने प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों से आयीं बहनों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को राखी बांधी। पेंच टाइगर रिजर्व द्वारा बाघ संरक्षण और प्रबंधन में सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करने के लिए चलाए जा रहे "बाघ देव" अभियान के कार्यक्रम स्थल पर बने स्टॉल पर पहुंच कर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने प्रदेश में बाघों की संख्या में वृद्धि की मनोकामना करते हुए सांचे से बाघ की प्रतिकृति निर्मित की।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पेंच-बाघ और तितलियां सहित कई पुस्तकों का विमोचन किया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य वन्यजीव योजना 2023-2043 के हिंदी संस्करण, चीता निश्चेतन तथा प्रबंधन पर विकसित मैन्युअल, भविष्य में वन्य जीव प्रबंधन संबंधी कार्यशाला के निष्कर्षो पर विकसित रिपोर्ट, पेंच टाइगर रिजर्व द्वारा विकसित पुस्तक तथा गिद्ध गणना रिपोर्ट का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व द्वारा हाथियों के चिन्हांकन के लिए विकसित डोजियर और डाक विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर प्रकाशित विशेष आवरण तथा जंगली उल्लू प्रजाति पर केंद्रित पोस्टर का विमोचन भी किया गया। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने हाथी मानव संघर्ष को कम करने के लिए विकसित ऐप "गजरक्षक" लांच किया।

चीता पुनर्वास पर केंद्रित फिल्म "अबोड़ ऑफ चीताज़" का टीजर रिलीज

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में विभिन्न वृत्तचित्रों के टीजर जारी किए गए। इसके अंतर्गत पेंच टाइगर रिजर्व द्वारा "स्थानीय समुदाय की सहभागिता से बाघ प्रबंधन" पर विकसित फिल्म, कान्हा टाइगर रिजर्व द्वारा विकसित फिल्म "मृत्युंजय", सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पर केंद्रित फिल्म "सतपुड़ा कल आज और कल" तथा चीता पुनर्वास पर केंद्रित फिल्म "अबोड़ ऑफ चीताज़" के टीजर रिलीज किए गए।

वन्यजीव संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वनकर्मी और संस्थाएं हुईं सम्मानित


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वन्यजीव संरक्षण में उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कार प्रदान किए। इसके अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय बाघ तस्कर को सजा दिलाने तथा इंटरपोल द्वारा प्रशंसा प्राप्त अपराध अन्वेषण दल के सदस्यों को सम्मानित किया गया। साऊथ अफ्रीका से लाए गए चीतों के कुशल प्रबंधन-संवर्धन और संरक्षण के लिए सक्रिय वन्यजीव प्रबंधन दल के सदस्यों का भी सम्मान हुआ। प्रदेश में वन्य जीवों के स्वास्थ्य, अनुश्रवण और उपचार में महत्वपूर्ण योगदान देने के साथ चीतों के स्वास्थ्य और उपचार में सहयोग के लिए स्कूल ऑफ वाईल्ड लाईफ फॉरेंसिक एंड हेल्थ जबलपुर की संचालक शोभा जावरे का सम्मान किया गया। इस क्रम में बाघ पुनर्वास में योगदान के लिए वन क्षेत्रपाल माधव टाईगर रिजर्व शुभी जैन, ग्राम विस्थापन में सराहनीय योगदान के लिए संजय टाईगर रिजर्व के वन क्षेत्रपाल महावीर सिंह पांडे, बाघ अनुश्रवण एवं गौर पुनर्स्थापन में योगदान के लिए सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के मणिराम महावत, चीते की सतत् निगरानी और सुरक्षा में योगदान के लिए वन मंडल मंदसौर के वन पाल दिनेश सिंह कुशवाह को सम्मानित किया गया। वन्यजीवन रेस्क्यू श्रेणी के अंतर्गत सतना के वनरक्षक रामसुरेश वर्मा और पन्ना टाईगर रिजर्व के वनरक्षक रामपाल प्रजापति सम्मानित हुए। ग्राम विकास और वन्यजीव द्वंद को कम करने में योगदान के लिए पेंच टाईगर रिजर्व की मिर्चीबाड़ी ईको विकास समिति, वन्य जीवन सुरक्षा और उनके स्थानांतरण कार्य में योगदान के लिए कान्हा टाईगर रिजर्व के महावत गुलाब सिंह उईके और ग्रामीण विकास तथा पर्यटक सुविधा उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के‍ लिए पेंच टाईगर रिजर्व के सुरक्षा श्रमिक हृदय मसकोले को सम्मानित किया गया।

वन्यजीवों के संरक्षण के लिए प्रदेश में हो रहे हैं नवाचार

वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप सिंह अहिरवार ने कहा कि वन्य जीव संरक्षण में भारत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि दिलाने में प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। विश्व में मध्यप्रदेश टाईगर स्टेट के रूप में पहचान बना चुका है। मध्यप्रदेश बाघ, चीता, गिद्ध, भेड़िया की संख्या में प्रथम स्थान पर है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में गिद्ध की गणना हुई, अन्य वन्यजीवों के संरक्षण के लिए प्रदेश में नवाचार किए जा रहे हैं।


ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Madhya Pradesh

See all →
Richa Gupta
अतिवृष्टि पर एक्शन में CM मोहन, राहत कार्यों के दिए निर्देश
CM डॉ. मोहन यादव ने अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों के कलेक्टरों से की चर्चा। किसानों को नुकसान की भरपाई व तत्काल राहत के निर्देश दिए।
44 views • 1 hour ago
Richa Gupta
MP में भारी बारिश का रेड अलर्ट, कई जिलों में स्कूल बंद
MP में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी, भोपाल, ग्वालियर, हरदा और आगर मालवा में स्कूल बंद। कई जिलों में रेड अलर्ट, लोगों को सतर्क रहने की सलाह।
60 views • 3 hours ago
Richa Gupta
CM डॉ. मोहन यादव का निर्देश: अपराध पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिस को निर्देश दिए कि अपराध किसी भी प्रकार का हो, तत्काल एक्शन लें और जनता में विश्वास कायम रखें।
58 views • 4 hours ago
Richa Gupta
मितेंद्र दर्शन सिंह बने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, MP में बदलाव
युवा कांग्रेस में बड़ा फेरबदल। मितेंद्र दर्शन सिंह को राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया, MP में जल्द नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान संभव।
74 views • 4 hours ago
Richa Gupta
मानसून सत्र तीसरा दिन, अनुपूरक बजट पर 2 घंटे की चर्चा आज
मानसून सत्र 2025 का तीसरा दिन: विधानसभा में आज अनुपूरक बजट पर 2 घंटे होगी चर्चा, अहम विभागों की अतिरिक्त मांगों पर होगा विचार।
55 views • 4 hours ago
Ramakant Shukla
फलों को 'मसाले' से तो नहीं पकाया गया? टीमों ने की जांच,करोंद और बिट्‌टन मार्केट में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का निरीक्षण
फलों, विशेष रूप से आम, जिसका व्यापक रूप से सेवन किया जाता है, जिन्हें आमतौर पर कृत्रिम रूप से पकाया जाता है। पकने की प्रक्रिया में तेजी लाने और बढ़ती उपभोक्ता मांग को पूरा करने के प्रयास में कुछ खाद्य व्यवसाय संचालक (FBO) कृत्रिम रूप से पकाने के लिए कैल्शियम कार्बाइड/एसिटिलीन गैस आदि जैसे अनधिकृत या निषिद्ध रासायनिक एजेंटों का उपयोग करते हैं, जो एक अवैध और असुरक्षित प्रक्रिया है। कैल्शियम कार्बाइड, जिसे आमतौर पर "मसाला" कहा जाता है, का उपयोग अभी भी कुछ FBO द्वारा आम, केले और पपीते जैसे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए किया जा रहा है क्योंकि इसकी लागत कम है और रख-रखाव भी आसान है।
22 views • 5 hours ago
Ramakant Shukla
बाघ सहित सभी वन्यजीवों के बेहतर संरक्षण और प्रबंधन का आदर्श केन्द्र बना मध्यप्रदेश- CM डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश को टाईगर स्टेट का गौरव प्राप्त है, हमारे राज्य में 9 टाईगर रिजर्व हैं। बाघ सहित सभी वन्यजीवों की संख्या निरंतर बढ़ रही है और इनके संरक्षण और उनके बेहतर प्रबंधन के आदर्श केन्द्र के रूप में मध्यप्रदेश की पहचान बनी है। वन्यजीव संरक्षण के लिए स्थानीय समुदाय की सहभागिता को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।
26 views • 18 hours ago
Ramakant Shukla
बाबई मोहासा में इंडस्ट्री के लिए जमीन में छूट, विक्रमपुरी एरिया में अधिग्रहण समेत चार विधेयक मंजूर
मध्यप्रदेश कैबिनेट की बैठक में मंगलवार, 29 जुलाई 2025 को कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इनमें बाबई मोहासा में उद्योग के लिए आरक्षित जमीन में छूट देने का फैसला भी शामिल है। इसके साथ ही विक्रमपुरी इंडस्ट्रियल एरिया में जमीन अधिग्रहण सहित चार अहम विधेयकों को मंजूरी दी गई है।
33 views • 22 hours ago
Ramakant Shukla
कीचड़ से भरे रास्ते... पैदल चलकर गांव पहुंचे विदिशा कलेक्टर अंशुल गुप्ता, किया जमीनी निरीक्षण
प्रशासनिक दायित्व निभाने और जमीनी हकीकत से सीधे जुड़ने की एक मिसाल विदिशा जिले से सामने आई है। जिले के कलेक्टर अंशुल गुप्ता ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं का प्रत्यक्ष अवलोकन करने के लिए दौरे पर निकले थे। लेकिन रास्ते में अत्यधिक कीचड़ और जलभराव के कारण उनका वाहन आगे नहीं बढ़ सका।
44 views • 22 hours ago
Richa Gupta
सावन में मौसम ने फिर ली करवट, ग्वालियर-भिंड समेत इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
सावन में मौसम बदला और मध्यप्रदेश के ग्वालियर‑छिंदवाड़ा चंबल संभाग के 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। अगले 24 घंटों में इन जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
143 views • 2025-07-29
...