


ब्राजील ने कथित तौर पर भारत का आकाश एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने का अपना फैसला बदल लिया है। ब्राजील ने आकाश की जगह यूरोपीय रक्षा कंपनी MBDA से एयर डिफेंस सिस्टम लेने पर बातचीत शुरू की है। दो देशों के बीच किसी रक्षा समझौते पर बातचीत होना और इस पर सहमति ना बन पाना नई बात नहीं है लेकिन तुर्की की कुछ वेबसाइट इसमें अपने लिए खुशी ढूंढ़ रही है। तुर्की वेबसाइट ने आकाश मिसाइल प्रणाली की डील रद्द होने को अपने लिए मौके की तरह देखा है।
तुर्की की एक वेबसाइट TRHaber ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि भारत ने आर्मेनिया कोआकाश वायु रक्षा प्रणाली यह कहते हुए बेची कि यह तुर्की के ड्रोन को मार गिराती है। हालांकि हमें लगता है कि यह कारगर नहीं है, इसलिए ब्राजील से उनकी डील विफल रही। ब्राजील आर्मी ने आकाश सिस्टम की जांच के बाद इसकी खरीद को रद्द कर दिया। अब ब्राजील को तुर्की से एयर डिफेंस खरीदने पर बात करनी चाहिए।
चीनी एयर डिफेंस पर भारी पड़ा आकाश
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की आकाश मिसाइल रक्षा प्रणाली ने अपना दम दिखाया है। ये सिस्टम हाल ही में पाकिस्तान को चीन से मिले HQ-9 डिफेंस सिस्टम पर भारी पड़ा है। चीनी एयर डिफेंस भारत की मिसाइलों के हमले के सामने बेदम दिखा। भारत ने अपने टारगेट आसानी से भेदे लेकिन आकाश ने दुश्मन के हमलों को हवा में ही रोक दिया।