भारतीय शेयर बाजार में बंपर तेजी, सेंसेक्स 78,000, निफ्टी 23,744 के पार
अमेरिकी बाजारों में पिछले कारोबारी सत्र में डाउ जोंस 1.73 फीसदी की गिरावट के साथ 39,669.39 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 2.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,275.70 पर और नैस्डैक 3.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,307.16 पर बंद हुआ।
Img Banner
profile
Durgesh Vishwakarma
Created AT: 17 अप्रैल 2025
65
0
...

भारतीय शेयर बाजार में आज यानी की गुरुवार के कारोबारी सत्र में बंपर तेजी देखने को मिल रही है। आज दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 1,114 अंक या 1.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78,158 और निफ्टी 307 अंक या 1.31 प्रतिशत बढ़कर 23,744 पर था। निफ्टी बैंक 936 अंक या 1.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54,054 पर था। इसके अतिरिक्त, एनर्जी, ऑटो, फार्मा और इन्फ्रा इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त बनी हुई है।


लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी का ट्रेड है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 244 अंक या 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,589 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 81 अंक या 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,431 पर था। सेंसेक्स पैक में भारती एयरटेल, इटरनल, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, सन फार्मा, अदाणी पोर्ट्स एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर्स थे। टेक महिंद्रा, एलएंडटी, एचसीएल टेक, इन्फोसिस और टीसीएस टॉप लूजर्स थे।


अमेरिकी बाजारों में पिछले कारोबारी सत्र में डाउ जोंस 1.73 फीसदी की गिरावट के साथ 39,669.39 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 2.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,275.70 पर और नैस्डैक 3.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,307.16 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Business

See all →
Sanjay Purohit
अनन्या बिड़ला देश की सबसे अमीर बेटी- संभालती है करोड़ों का कारोबार
आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला है. अनन्या बिड़ला ने अपना करियर बतौर सिंगर और म्यूजिशियन के तौर पर बनाया है. इसके अलावा वो फैमली बिजनेस भी संभालती है. अनन्या काफी लैविश लाइफ जीती हैं.
103 views • 21 hours ago
Sanjay Purohit
एक दिन में अरबों डॉलर की कमाई: मुकेश अंबानी बने दुनिया के टॉप अर्नर
एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी और भारत के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी की नेटवर्थ में गुरुवार को ज़बरदस्त उछाल दर्ज किया गया। घरेलू शेयर बाजार में आई मजबूत तेजी का सीधा असर दोनों उद्योगपतियों की संपत्ति पर पड़ा।
97 views • 22 hours ago
Sanjay Purohit
UPI Meta क्या है? फोनपे, गूगलपे, पेटीएम चलाने वालों के लिए आ रहा नया फीचर!
इसका फायदा यह होगा कि ऑनलाइन पेमेंट के दौरान लोगों को यूपीआई आईडी नहीं डालनी होगी। वह सेव दिखाई देगी जैसे आपके डेबिट या क्रेडिट कार्ड की डिटेल सेव दिखाई देती है। यूपीआई आईडी के सेव होने से चुटकियों में पेमेंट किया जा सकेगा।
83 views • 23 hours ago
Sanjay Purohit
गोल्ड के लिए वरदान बन रहा टैरिफ वॉर, चहुओर लगातार बढ़ रहे सोने के दाम
पूरी दुनिया में ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ से तनाव का माहौल बना हुआ है. ऐसे में सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. अमेरिका से लेकर दिल्ली के बाजारों में सोने की कीमतों में तेजी आई है.
41 views • 2025-04-17
Sanjay Purohit
भारत के सामने घुटनों पर आया चीन, सभी शर्तें मानने को तैयार हुआ ‘ड्रैगन’
अमेरिका और चीन के बीच चल रहे टैरिफ वॉर के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. चीन अपने अस्तित्व को बचाने और कारोबार को बढ़ाने के लिए भारत के सामने झुक गया है. चीन ने भारत में कारोबार करने और निवेश करने के लिए सरकार की सभी शर्तों को मानने की हामी भर दी है.
38 views • 2025-04-17
Durgesh Vishwakarma
भारतीय शेयर बाजार में बंपर तेजी, सेंसेक्स 78,000, निफ्टी 23,744 के पार
अमेरिकी बाजारों में पिछले कारोबारी सत्र में डाउ जोंस 1.73 फीसदी की गिरावट के साथ 39,669.39 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 2.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,275.70 पर और नैस्डैक 3.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,307.16 पर बंद हुआ।
65 views • 2025-04-17
Sanjay Purohit
अमेरिका ने चीन के 125% टैरिफ के जवाब में 245% टैरिफ लगाने का किया एलान
व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक दस्तावेज में कहा गया है कि चीन को अब अमेरिका पर अपनी जवाबी कार्रवाइयों के कारण 245 प्रतिशत तक टैरिफ का सामना करना पड़ेगा। यह जानकारी तब सामने आई अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आयातित खनिजों ओर उससे बने उत्पादों पर अमेरिकी निर्भरता के कारण पैदा हुई जोखिमों की जांच के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए।
87 views • 2025-04-16
Sanjay Purohit
अमेरिका लगातार चौथे साल भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार
अमेरिका लगातार चौथे साल वर्ष 2024-25 में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बना रहा। इस दौरान दोनों देशों के बीच 131.84 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार हुआ। हालांकि, इस अवधि में चीन के साथ भारत का व्यापार घाटा बढ़कर 99.2 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
74 views • 2025-04-16
payal trivedi
SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, कम हो जाएगी ईएमआई
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए लोन की ब्याज दरों में कटौती की है। बैंक ने अपने ईबीएलआर (बाहरी बेंचमार्क उधार दर) को 8.90 प्रतिशत से घटाकर 8.65 प्रतिशत कर दिया है।
51 views • 2025-04-15
Durgesh Vishwakarma
सोने की कीमत में अचानक गिरावट !, यहां देखें नए रेट्स
अधिकतर शहरों में 24 कैरेट सोना 160 रुपए प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ है। वहीं 22 कैरेट गोल्ड में 150 रुपए की गिरावट देखी गई है।
76 views • 2025-04-15
...