


फोनपे, गूगलपे, पेटीएम जैसे ऐप्स के जरिए यूपीआई पेमेंट करने वाले लाखों यूजर्स को बहुत बड़ी सौगात मिल सकती है। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) एक नया फीचर लाने के बारे में सोच रहा है। इस फीचर के तहत लोग अपनी UPI ID को फेवरेट वेबसाइटों पर सेव कर पाएंगे, जिनमें जाकर वह अक्सर शॉपिंग करते हैं, टिकट बुक कराते हैं या कोई और तरह का पेमेंट करते हैं। इसका फायदा यह होगा कि ऑनलाइन पेमेंट के दौरान लोगों को यूपीआई आईडी नहीं डालनी होगी। वह सेव दिखाई देगी जैसे आपके डेबिट या क्रेडिट कार्ड की डिटेल सेव दिखाई देती है। यूपीआई आईडी के सेव होने से चुटकियों में पेमेंट किया जा सकेगा।
नए फीचर पर काम कहा तक
NPCI इस सुविधा पर काम कर रहा है, जिसे UPI मेटा कहा जा रहा है। अभी इस फीचर की शुरुआत नहीं हुई है। लेकिन जब यह आ जाएगा, लोगों को काफी सहूलियत होगी। पेमेंट करते वक्त एक स्टेप कम हो जाएगा और यूपीआई आईडी नहीं डालनी होगी। रिपोर्ट के अनुसार, एनपीसीआई के अधिकारियों ने इस फीचर को लेकर इंडस्ट्री के लोगों से बात की है। अगर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलती है और सबकुछ ठीक तरह से रेडी होता है, तो नए फीचर को रोलआउट किया जा सकता है।
फोनपे, गूगलपे को फायदा
यूपीआई मेटा के आने से फोनपे, गूगलपे जैसे बड़े प्लेयर्स को फायदा होगा। छोटे यूपीआई ऐप्स के लिए आगे बढ़ना मुश्किल होगा। हालांकि एनपीसीआई का मानना है कि यूपीआई आईडी को पसंदीदा वेवसाइटों से जोड़ने पर यूपीआई पेमेंट सिस्टम, ऑनलाइन कार्ड से मुकाबला कर पाएगा। लोगों को सहूलियत मिलेगी। याद रहे कि कई कंपनियां लोगों को कार्ड पेमेंट करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं, क्योंकि उन्हें कमीशन मिलता है, लेकिन यूपीआई पेमेंट से कंपनियों को कोई कमाई नहीं होती।