


त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के अंतर्गत जनपद चमोली में मतदान समाप्ति के लिए निर्धारित अंतिम समय से 48 घंटे पूर्व चुनाव प्रचार-प्रसार आज शाम को 5 बजे समाप्त हो जाएगा। इसको देखते हुए जहां सीमांत विकास खंड ज्योतिर्मठ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिला पंचायत,क्षेत्र पंचायत ओर ग्राम पंचायत का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों और उनके समर्थकों का आज पूरे नीति माणा घाटी से लेकर सुदूर डुमक, कलगोठ, सन वैली, चिनाप वैली, सलूड डूंगरी वैली से लेकर खिरो लाम बगड़ पुलना भ्यूंडार वैली तक के सभी गांवों में डोर टू डोर जाकर अंतिम दिन का तूफानी प्रचार प्रसार जारी है,जो आज सांय 5 बजे थम जाएगा
बीजेपी और कांग्रेस पार्टी समर्थित जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों से लेकर निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी जबरदस्त कैंपेनिंग ओर तूफानी प्रचार प्रसार के साथ सीमांत ज्योतिर्मठ छेत्र की दो जिला पंचायत सदस्य की हॉट सीटों पर मुकाबले को रोचक बना दिया है, यही हाल छेत्र पंचायत ओर ग्राम प्रधान के प्रत्याशियों का भी है।
हालांकि नीति घाटी में मलारी भाप कुंड के समीप हाई वे पर सोमवार को हुए लैंड स्लाइड के चलते नीति घाटी बोर्डर एरिया की लाइफ लाईन सड़क बाधित होने से जहां सीमांत नीति मलारी घाटी में प्रचार प्रसार के लिए प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की आवाजाही थोड़ा बाधित जरूर हुई थी जो आज सड़क खुलने के बाद दूर हो गई है।
त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रचार प्रसार का आज 5बजे सांय थमने के चलते जहां सीमांत नीति मलारी घाटी में सभी प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि जनपद चमोली में 24 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए आज 22 जुलाई की सायं 5 बजे के बाद कोई भी प्रचार गतिविधि नहीं की जा सकेगी। इसी प्रकार, 28 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए 26 जुलाई की सायं 5 बजे के बाद चुनाव प्रचार पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।