


खटीमा आबादी क्षेत्र में जगह-जगह मगरमच्छ निकलने की घटनाएं बढ़ती जा रही है जिसमें स्थानीय निवासियों में अफरा तरफी का माहौल है जहां बरसात के मौसम में नदी नालों में पानी ऊफान में है जिस कारण मगरमच्छ नदी नालों से निकल कर आबादी क्षेत्र में पहुंच रहे हैं वहीं लोगों में मगरमच्छ द्वारा जनहानि होने का भय बना हुआ है
बरसात के चलते इस्लामनगर मे हुसैनी मस्जिद के पीछे के समीप नाले से लगी आबादी के पास मगरमच्छ निकलने से हड़कंप मच गया। वार्ड नंबर 9 के सभासद ने इसकी सूचना वन विभाग को दी जिस पर रेंज अधिकारी जीवन चंद्र उप्रेती के निर्देश पर वन दरोगा उत्तम सिंह राणा ने गठित टीम के साथ रेस्क्यू अभियान चला कर मगरमच्छ को बमुश्किल पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। इस दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई।
वार्ड नंबर 9 के सभासद मोहम्मद सारिफ ने मांग की है कि आई टी आई के समीप नाले के किनारे भी कई मगरमच्छ है जिन्हें पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाए। सचिता वर्मा एसडीओ वन विभाग खटीमा ने कहा कि बरसात के मौसम में सांप और मगरमच्छ के आबादी क्षेत्र में निकलने की घटनाएं बढ़ती जा रही है जिसके चलते उनके द्वारा रेस्क्यू टीम में बनाई गई है जो मगरमच्छ को पड़कर उनके प्राकृतिक स्थान पर छोड़कर आएंगे