


दिल्ली का सीएम कौन होगा? चुनाव के नतीजे आने के बाद से ये सस्पेंस बना हुआ है. 19 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. इसमें सीएम फेस पर मुहर लगेगी. इसके बाद 20 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसको लेकर बीजेपी की तैयारियां जोरों पर हैं. बीजेपी इस शपथग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए तैयारियों में जुटी हुई है. इसे एनडीए के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर पेश किया जाएगा.
शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी/एनडीए शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों को निमंत्रण भेजा जाएगा. एनडीए के सहयोगी दलों के भी बड़े नेताओ को बुलाया जाएगा. साधु-संतों, बड़े देशों के डिप्लोमैट्स और फिल्मी सितारे भी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही मुकेश अंबानी, गौतम अडानी जैसे उद्योगपतियों को भी न्योता भेजा जाएगा.
इन साधु-संतों को बुलाएगी बीजेपी
इसके साथ ही कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री, योग गुरु बाबा रामदेव, स्वामी चिदानंद समेत साधु-संतों को भी आमंत्रित किया जाएगा. कल से इन सभी को निमंत्रण पहुंचने लगेंगे. सभी केंद्रीय मंत्रियों, एनडीए नेताओ को भी निमंत्रण भेजा जाएगा. इसके साथ ही कुछ खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया जाएगा.
किसानों और लाभार्थियों को भेजेगी निमंत्रण
केंद्र सरकार के सभी मंत्रियों, जिनकी दिल्ली चुनाव में ड्यूटी लगी थी, उनको भी बुलाया जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के किसानों औरलाभार्थियों को भी बुलाया जाएगा. लगभग 30 हजार अतिथियों को न्योता दिया जा रहा है. रामलीला मैदान की ओर जाने वाले सभी सड़कों को 19 फरवरी की रात से ही बंद कर दिया जाएगा.
सुरों से समां बांधेंगे सिंगर कैलाश खेर
पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत 50 से ज्यादा वीवीआईपी नेता रामलीला मैदान पहुंचेंगे. यहां सिर्फ वीवीआईपी वाहनों की ही एंट्री होगी. रामलीला मैदान में मंच पर शपथ ग्रहण समारोह से पहले संगीत का कार्यक्रम होगा. इसमें सिंगर कैलाश खेर सुरों से समां बांधेंगे.