


पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को इसकी कड़ी सजा देने की तैयारी कर रहा है. हमले के बाद से ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक के बाद एक कई पाबंदियां लगा दी हैं. राजधानी दिल्ली में काफी सक्रियता देखी जा रही है और ऐसे कयास लगाए जाने लगे हैं कि अभी कुछ बड़ा होने वाला है. इस बीच संभावित ‘जंग’ को देखते हुए कल देशभर में मॉक ड्रिल कराया जा रहा है.
पाकिस्तान के खिलाफ कड़े एक्शन से पहले कल देशभर के 244 जिलों में मॉक ड्रिल कराई जा रही है. इससे पहले 1971 में इस तरह की मॉक ड्रिल कराई गई थी. मॉक ड्रिल के दौरान इन जिलों में ब्लैकआउट रहेगा. इस दौरान सभी घरों, ऑफिसों और सार्वजनिक स्थानों की लाइटें बंद कर दी जाएंगी. यही नहीं तेज आवाज में सायरन भी बजेंगे. ड्रिल के दौरान नागरिकों को बचने की दी ट्रेनिंग जाएगी.
NSA डोभाल की PM मोदी संग अकेले बैठक
मॉक ड्रिल की तैयारियों के बीच दिल्ली में भी खासी हलचल रही. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने आज दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से पीएम आवास पर मुलाकात की. डोभाल आज अकेले ही पीएम से मुलाकात करने आए थे. दोनों के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई.
मॉक ड्रिल से पहले गृह सचिव ने भी की बैठक
मॉक ड्रिल से पहले केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने भी आज मंगलवार को अहम बैठक बुलाई. बैठक में नागरिक सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करने की तैयारियों की समीक्षा हुई. इसमें हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजाने संबंधित मॉक ड्रिल आयोजित करना, लोगों को बाहर से हमले की सूरत में खुद को बचाने के लिए प्रशिक्षित करना और बंकरों की सफाई करने पर चर्चा की गई.
भारत के एक्शन पर पड़ोस में भी हलचल
भारत की ओर से संभावित बड़े कदम से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी खासी हलचल देखी जा रही है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ पहले से भी चिंता जता रहे हैं कि भारत उनके देश पर हमला कर सकता है. रक्षा मंत्री ने आगाह करते हुए कहा कि भारत कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास किसी भी समय सैन्य हमला कर सकता है.