


अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में सोमवार को सैन डिएगो के पास जोरदार भूकंप आया. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप की प्रारंभिक तीव्रता 5.2 थी और इसका केंद्र सैन डिएगो के पूर्व में जूलियन नामक पर्वतीय शहर के पास था. भूकंप के कारण सैन डिएगो में अलमारियां हिल गईं तथा इसका असर उत्तर में लॉस एंजिलिस तक महसूस किया गया.
अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल, किसी के हताहत होने या बड़े नुकसान की सूचना नहीं है. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक सैन डिएगो के पास भूकंप के झटके महसूस किए गए.
5.2 तीव्रता का भूकंप
यूएसजीएस के मुताबिक भूकंप का केंद्र सैन डिएगो काउंटी में था. इसका असर लॉस एंजिल्स काउंटी तक महसूस किया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक 5.2 तीव्रता के भूकंप के बाद भी कई झटके महसूस किए गए. सैन डिएगो के पहाड़ी शहर जूलियन में भी भूकंप के झटके लगे. यहां की आबादी करीब 1500 है.