महाकुंभ पहुंचे भूटान नरेश, संगम में लगाएंगे डुबकी,अब तक 37 करोड़ ने डुबकी लगाई
महाकुंभ में अब तक 37 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं। आज सुबह 8 बजे तक 30 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। कल यानी बसंत पंचमी पर 2.33 करोड़ लोगों ने स्नान किया। महाकुंभ का आज 23वां दिन है। इसकी शुरुआत 13 जनवरी से हुई थी।
Ramakant Shukla
Created AT: 04 फरवरी 2025
33
0
महाकुंभ में अब तक 37 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं। आज सुबह 8 बजे तक 30 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। कल यानी बसंत पंचमी पर 2.33 करोड़ लोगों ने स्नान किया। महाकुंभ का आज 23वां दिन है। इसकी शुरुआत 13 जनवरी से हुई थी।
अब तक 37 करोड़ ने डुबकी लगाई
सीएम योगी, भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के साथ महाकुंभ पहुंच गए हैं। दोनों नेता संगम में डुबकी लगाएंगे। लेटे हनुमान मंदिर और अक्षयवट का दर्शन करेंगे।
सीएम के दौरे को देखते हुए लेटे हनुमान मंदिर और अक्षयवट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। 4 बजे के बाद खोल दिया जाएगा।
5 फरवरी को पीएम मोदी महाकुंभ आ रहे हैं, ऐसे में योगी हेलीपैड से लेकर अरैल घाट और संगम नोज तक की व्यवस्था को देखेंगे।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम