विवादों में घिरीं ममता कुलकर्णी करेंगी अमृत स्नान, मुंबई से कुंभनगरी पहुंचीं
किन्नर अखाड़े से महामंडलेश्वर बनाई गई फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी भी अमृत स्नान करने कुंभ नगरी पहुंच गई। उनको महामंडलेश्वर बनाए जाने के बाद से कुंभ नगरी में खासा विवाद छिड़ा है।
Sanjay Purohit
Created AT: 03 फरवरी 2025
142
0
किन्नर अखाड़े से महामंडलेश्वर बनाई गई फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी भी अमृत स्नान करने कुंभ नगरी पहुंच गई। उनको महामंडलेश्वर बनाए जाने के बाद से कुंभ नगरी में खासा विवाद छिड़ा है। किन्नर अखाड़ा संस्थापक रहे ऋषि अजय दास ने उन ममता को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को पद से हटा दिया। इसके साथ ममता कुलकर्णी से भी महामंडलेश्वर की पदवी वापस ले ली। इसके बाद से उनके अमृत स्नान में शामिल होने को लेकर आशंका जाहिर की जा रही थी। इन आशंकाओं के बीच ममता मुंबई वापस लौट गई थी। रविवार को कुंभ नगरी पहुंचीं। यहां अखाड़े में पहुंचकर आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण से मुलाकात की। अमृत स्नान को लेकर भी उन्होंने अपनी तैयारी की है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम