![Img Banner](https://img.ind24.tv/news/thumbnail/576/cbcd3213-9981-464d-a50e-e306f934ced1.jpg)
महाशिवरात्रि तक चलने वाले महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी डुबकी लगा ली है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बीच PM मोदी का प्रयागराज जाना और संगम में डुबकी लगाना चर्चा का विषय बन गया। हालांकिराजनीति चर्चा के बीच प्रधानमंत्री के अंदाज ने भी लोगों का ध्यान खींचा है। आमतौर पर कुर्ता-पायजामा और हाफ-कोर्ट पहनने वाले PM मोदी भारत के सबसे स्टाइलिश राजनेताओं में से एक लग रहे हैं।
दरअसल गंगा में स्नान करने के बाद PM ने सूर्य को अर्घ्य दिया और करीब 5 मिनट तक मंत्र का जाप करते हुए पूजा की। शरीर पर भगवा वस्त्र, गले और हाथ में रुद्राक्ष की मालाएं, पीएम मोदी को भक्ति में लीन दिखा रही थीं। हालांकि डुबकी के बाद अंदाज इससे ज्यादा अट्रैक्टिव लगा ।
कैसे बदला PM मोदी का अंदाज
जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा में डुबकी लगा रहे थे तब उन्होंने फुल स्लीव्स वाली ऑरेंज कलर की अपर के साथ ग्रीन लोअर पहनी थी। जिसके साइड में ऑरेंज कलर की लाइनिंग बनी हुई है। ऐसे में अपर और लोअर परफेक्टली मैच हो रहे हैं। उनके गले और हाथ में रुद्राक्ष कीमालाएं थी। वहीं जब संगम नोज पर गंगा पूजन के लिए PM पहुंचे तो उनका अंदाज पूरी तरह से बदल गया। वह ब्लैक कलर की जैकेट में काफी स्टाइलिश दिख रहे थे।