पीएम मोदी ने आज यानी की बुधवार को त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। इसके बाद पीएम ने कहा कि मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मेरे मन को असीम शांति और संतोष मिला। आपको बता दें कि वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच संगम में स्नान करते समय पीएम मोदी को पूरी बांह का केसरिया रंग का कुर्ता और नीले रंग का पायजामा पहने देखा गया।
पीएम ने रुद्राक्ष की माला से जाप भी किया
इसके साथ ही पीएम ने रुद्राक्ष की माला से जाप भी किया। उनके गले में भी रुद्राक्ष की एक माला थी। पीएम मोदी ने दूध से गंगा का अभिषेक किया और माला फूल चढ़ाकर आरती की। इसके बाद पुरोहितों ने देश के मुखिया के माथे पर चंदन का तिलक लगाया और उन्हें गंगा जल का आचमन कराया।
पीएम ने संगम स्थल पर तीनों नदियों की आरती की
त्रिवेणी संगम में स्नान के बाद पीएम मोदी ने पूरे विधि विधान से पूजन-अर्चन किया। काले कुर्ते और केसरिया पटके एवं हिमांचली टोपी पहने प्रधानमंत्री मोदी ने वैदिक मंत्रों और श्लोकों के बीच त्रिवेणी संगम में अक्षत, नैवेद्य, पुष्प, फल और लाल चुनरी अर्पित की। इसके बाद प्रधानमंत्री ने संगम स्थल पर तीनों नदियों की आरती की।
पीएम मोदी ने एक्स पर कही ये बात
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा है कि, प्रयागराज महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला। मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला है। उनसे समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की। हर-हर गंगे ! पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाते, सूर्यदेव को अर्घ्य देते, गंगा को प्रणाम करते और रुद्राक्ष की माला जपते हुए अपनी तस्वीरें भी साझा की।
सीएम योगी ने एक्स पर कही ये बात
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा है कि, भारत की एकता के महायज्ञ महाकुंभ 2025, प्रयागराज में आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन स्नान कर मां गंगा, मां यमुना, मां सरस्वती का शुभाशीष प्राप्त किया। हर हर गंगे।