दिल्ली की सभी 70 सीटों पर पांच बजे तक 57.70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. इसमें चुनाव आयोग के मुताबिक सबसे ज्यादा नार्थ ईस्ट दिल्ली जिले में 63.83 और सबसे कम साउथ ईस्ट दिल्ली जिले में 53.77 वोट पड़े हैं.
दिल्ली में दोपहर 3 बजे तक 46.4 फीसदी मतदान, मुस्तफाबाद में सबसे ज्यादा 56.12% वोटिंग
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक 46.4 फीसदी मतदान हुआ. दोपहर 3 बजे तक मुस्तफाबाद में सबसे ज्यादा 56.12% वोटिंग हुई, वहीं, करोल बाग और चांदनी चौक सबसे निचले स्थान पर हैं, जहां दोपहर तीन बजे तक करीब 40% मतदान हुआ है.
सोनिया, प्रियंका और अरविंद केजरीवाल ने किया मतदान
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल अपने माता-पिता को व्हील चेयर पर लेकर मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया. वहीं, प्रियंका गांधी अपने पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटे रेहान वाड्रा के साथ दिल्ली के लोधी-एस्टेट में स्थित मतदान केंद्र पहुंचीं और वोट डाला. सोनिया गांधी ने भी दिल्ली चुनाव में वोटिंग की.