


चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश के 6 राजनीतिक दलों को डी-लिस्ट करने का नोटिस जारी किया है। बताया जा रहा है कि इन दलों ने लंबे समय से आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया और न ही आवश्यक दस्तावेज समय पर जमा किए।
जिन दलों को नोटिस भेजा गया है, वे कई वर्षों से सक्रिय नहीं दिख रहे थे और न ही चुनावी प्रक्रिया में उनकी सहभागिता दर्ज हुई। आयोग ने इन दलों को अपना पक्ष रखने के लिए समय दिया है। यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो इन्हें पंजीकरण सूची से बाहर कर दिया जाएगा। चुनाव आयोग का कहना कि यह कार्रवाई 2019 से अभी तक कोई चुनाव नहीं लड़ने और पिछले तीन साल का ऑडिट रिकॉर्ड नहीं सौंपने के चलते की गई है। इन 6 दलों को 8 अक्टूबर तक जवाब देना और 13 अक्टूबर सुनवाई होगी
इन 6 पार्टियों को आयोग ने जारी किए नोटिस
जिन पार्टियों को नोटिस जारी किए हैं उनमें श्री जनता पार्टी, अधिकार विकास पार्टी , दलित विकास पार्टी, किसान राज पार्टी, समान आदमी समान पार्टी, समता विकास पार्टी, शामिल है। इन पार्टियों ने साल 2019 से अभी तक कोई चुनाव नहीं लड़ा गया और न ही ऑडिट रिपोर्ट सौंपी गई है। चुनाव आयोग ने इस सब पार्टियों से 8 अक्टूबर तक जवाब मांगा है। 13 अक्टूबर को मामले की सुनवाई होगी।