


जबलपुर के सिहोरा में मंगलवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार बस सड़क किनारे बने दुर्गा पंडाल में घुस गई, जिससे पंडाल में भगदड़ मच गई। हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है।बताया जा रहा है कि बस का ब्रेक फेल होने की वजह से हादसा हुआ। टक्कर के बाद बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
आरती के दौरान घुसी बस, मच गया हड़कंप
हादसा मंगलवार रात करीब 10 बजे हुआ, जब दुर्गा पंडाल में आरती चल रही थी और वहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। तभी अचानक बस पंडाल में घुस गई और कई लोगों को टक्कर मारती चली गई। इससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
कटनी से जबलपुर जा रही थी बस
बताया जा रहा है कि बस कटनी से जबलपुर की ओर जा रही थी। जैसे ही वह गौरी तिराहे के पास पहुंची, उसका ब्रेक फेल हो गया और बस अनियंत्रित होकर सीधे पंडाल में जा घुसी।
घायलों को अस्पताल में भर्ती, विधायक-कलेक्टर-SP मौके पर पहुंचे
हादसे के बाद घायलों को तुरंत सिहोरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां से 6 गंभीर घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही सिहोरा विधायक , कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे।