


भले ही वर्षा ऋतु (1 जून से 30 सितंबर) आधिकारिक रूप से मंगलवार को समाप्त हो गई हो, लेकिन मध्यप्रदेश में मानसून अभी भी सक्रिय बना हुआ है। अक्टूबर की शुरुआत में भी बारिश का सिलसिला थमने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है।
इन जिलों में दर्ज हुई बारिश
मंगलवार को सुबह 8:30 से शाम 5:30 बजे तक बैतूल में 38 मिमी, मलाजखंड में 28 मिमी, दतिया में 16 मिमी, ग्वालियर में 11 मिमी, जबलपुर में 5 मिमी और भोपाल में 0.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
सीजन के अंतिम दिन सुबह 8:30 बजे तक पूरे प्रदेश में औसतन 1148.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो कि सामान्य 949.5 मिमी से 21% अधिक है।
पूर्वी मध्य प्रदेश में अब तक कुल 1219.4 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य (1043.4 मिमी) से 17% अधिक है। वहीं पश्चिमी मध्य प्रदेश में 1093 मिमी वर्षा हुई है, जो सामान्य 877.3 मिमी से 25% ज्यादा है।
इन क्षेत्रों में आज हो सकती है बारिश
अक्टूबर के पहले सप्ताह तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश होती रहेगी।बुधवार को ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।वहीं भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर और उज्जैन संभाग में गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं।