अमेरिका में हडसन नदी में गिरा हेलिकॉप्टर, 6 लोगों की मौत
अमेरिका के मैनहट्टन में हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। न्यूयॉर्क की हडसन नदी में गुरुवार को यह हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दुर्घटना लोअर मैनहट्टन और जर्सी सिटी के बीच हुई है। हादसे के बाद बचाव अभियान शुरू किया गया है।


Ramakant Shukla
Created AT: 11 अप्रैल 2025
123
0

अमेरिका के मैनहट्टन में हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। न्यूयॉर्क की हडसन नदी में गुरुवार को यह हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दुर्घटना लोअर मैनहट्टन और जर्सी सिटी के बीच हुई है। हादसे के बाद बचाव अभियान शुरू किया गया है।
मृतकों में एक ही परिवार के पांच लोग शामिल
न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने बताया कि मृतकों में पायलट और स्पेन के एक परिवार के पांच लोग शामिल हैं। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा, हडसन नदी में वेस्ट साइड हाईवे और स्प्रिंग स्ट्रीट के पास एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम