GIS में अब मात्र 13 दिन शेष: सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा, प्रदेश के स्टार्ट-अप को मिलेगी नई उड़ान
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जीआईएस (GIS) के अब मात्र 13 दिन शेष है। सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि जीआईएस प्रदेश के स्टार्ट-अप को नई उड़ान देगा।
Img Banner
profile
Richa Gupta
Created AT: 10 फरवरी 2025
354
0
...

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जीआईएस (GIS) के अब मात्र 13 दिन शेष है। सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि जीआईएस प्रदेश के स्टार्ट-अप को नई उड़ान देगा। मध्यप्रदेश तेजी से मजबूत स्टार्ट-अप हब के रूप में उभर रहा है। नवाचार, उद्यमिता और रोजगार सृजन को प्राथमिकता दी जाएगी। युवा उद्यमियों के अनुकूल स्टार्ट-अप कल्चर को विकसित करने की दिशा में यह प्रभावी रणनीति है।


स्टार्ट-अप और नवाचार का केंद्र


मध्यप्रदेश को “स्टार्ट-अप और नवाचार का केंद्र” बनाने का प्रयास किया जा रहा है। 24 और 25 फरवरी को भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कई मायनों में खास होगी। समिट में कई देशों के उद्यमी, निवेशक शामिल होंगे। इससे युवा उद्यमियों को अंतर्राष्ट्रीय तकनीकी और नवाचारों का ज्ञान मिलेगा। नई स्टार्ट अप नीति के अनुसार स्टार्ट-अप्स को कुल निवेश का 18 प्रतिशत तक वित्तीय सहायता दी जाती। सरकार स्टार्ट-अप्स को अनिवार्य लाइसेंस, परमिट शुल्क से छूट प्रदान कर रही है। दो वर्षों तक सरकारी खरीद में प्राथमिकता दे रही है।


कपड़ा उद्योग को नया आयाम देगा


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा मध्यप्रदेश में ग्लोबल टेक्सटाइल उद्योग के विस्तार की अपार संभावनाएं है।मप्रदेश टेक्सटाइल और परिधान उद्योग के क्षेत्र में अपार संभावनाओं वाला राज्य बन चुका है। कच्चे माल के उत्पादन से लेकर परिधान निर्माण, वैश्विक निर्यात किया जाएगा। मध्यप्रदेश भारत के 43% और वैश्विक स्तर पर 24% ऑर्गेनिक कॉटन उत्पादन में योगदान देता है।


ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Madhya Pradesh

See all →
Ramakant Shukla
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की दुबई के निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की दुबई निवेश यात्रा के दौरान सोमवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर के निवेशकों और औद्योगिक समूहों से वन-टू-वन चर्चा हुई, जिसमें मध्यप्रदेश में बहु-क्षेत्रीय निवेश की संभावनाओं पर व्यापक और सकारात्मक संवाद हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गल्फ इस्लामिक इन्वेस्टमेंट्स (GII) के सह-संस्थापक एवं सह-सीईओ पंकज गुप्ता से मुलाकात कर स्वास्थ्य सेवा, लॉजिस्टिक्स पार्क, औद्योगिक रियल एस्टेट, शिक्षा, खाद्य प्रसंस्करण एवं निर्माण क्षेत्र में संभावित निवेश पर चर्चा की। जीआईआई एक शरिया-संगत वैकल्पिक निवेश फर्म है जो वैश्विक स्तर पर विविध क्षेत्रों में निवेश करती है और अब मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर गंभीरता से विचार कर रही है।
18 views • 5 hours ago
Ramakant Shukla
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देने भारत मार्ट का करेंगे भ्रमण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राज्य में निवेश, नवाचार और अधोसंरचना विकास को बढ़ावा देने के लिये दुबई प्रवास पर है। यह यात्रा मध्यप्रदेश और दुबई के बीच सहयोग को सुदृढ़ और दीर्घकालिक करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दूसरा दिन दुबई के प्रमुख उद्योगपतियों से वन-टू-वन बैठकों को समर्पित रहा। जिसमें एयरवेज हेल्थ केयर, फूड प्रोसेसिंग, आईटी क्षेत्र, टेक्सटाईल आदि सेक्टरों में निवेश आकर्षित करने के लिये महत्वपूर्ण दिन रहा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की यात्रा का तीसरा दिन राज्य के एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देने और लॉजिस्टिक्स हब बनाने के लिये नई दिशा प्रदान करेगा।
18 views • 5 hours ago
Ramakant Shukla
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की लुलु समूह के निदेशक से वन-टू-वन चर्चा, मध्यप्रदेश में खाद्य एवं प्रसंस्करण केन्द्र की स्थापना के लिए किया आमंत्रित
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की दुबई निवेश यात्रा के दूसरे दिन दौरान लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के निदेशक सलीम एम.ए. से वन-टू-वन मुलाकात हुई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लुलु समूह के वैश्विक अनुभव और नेटवर्क की सराहना करते हुए प्रदेश में अत्याधुनिक “खाद्य एवं कृषि-प्रसंस्करण केंद्र” की स्थापना के लिए आमंत्रित किया, जिसमें फल, सब्ज़ियां, मसाले और अनाज का वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला से जुड़ाव सुनिश्चित हो सके। बैठक में मध्यप्रदेश में खुदरा व्यापार, कृषि प्रसंस्करण और खाद्य उद्योग में निवेश की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
15 views • 6 hours ago
Ramakant Shukla
मध्यप्रदेश में श्रेष्ठ कॉटन है, दुबई के उद्योगपति मध्यप्रदेश आएं- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि दुबई में टेक्सटॉइल सिटी पहुंच कर प्रवासी भारतीयों के बिजनेस मॉडल का अवलोकन एक महत्वपूर्ण अनुभव रहा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने टेक्सटाइल सिटी के प्रमुख व्यवसायियों से चर्चा भी की और उन्हें पीएम मित्र पार्क की जानकारी दी। उद्यमियों ने टेक्सटॉइल के क्षेत्र में मध्यप्रदेश से जुड़ने में रुचि भी जताई है।
13 views • 6 hours ago
Ramakant Shukla
समग्र आर्थिक साझेदारी समझौता से बढ़ेगा भारत-यूएई व्यापार, मध्यप्रदेश बना सहयोग का नया केंद्र
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुबई में एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान यूएई के विदेश व्यापार राज्य मंत्री डॉ. थानी बिन अहमद अल ज़ेयूदी के साथ भारत-यूएई समग्र आर्थिक साझेदारी समझौते (CEPA) के तहत आर्थिक और औद्योगिक सहयोग को विस्तार देने पर गहन चर्चा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारत-यूएई CEPA एक मजबूत आर्थिक आधार प्रदान करता है, और मध्यप्रदेश इस साझेदारी का पूर्ण लाभ उठाकर निवेश, व्यापार, और तकनीकी सहयोग के नए द्वार खोलने के लिए तैयार है।
25 views • 8 hours ago
Ramakant Shukla
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दुबई दौरा, टेक्समास हेडक्वार्टर का किया दौरा
दुबई दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने टेक्सटाइल मर्चेंट्स ग्रुप (TEXMAS) के मुख्यालय का भ्रमण किया और दुबई के प्रमुख कपड़ा व्यापारियों से मुलाकात कर उद्योग एवं निवेश से जुड़े अनेक विषयों पर चर्चा की। इस उच्च स्तरीय संवाद का उद्देश्य भारत-यूएई समग्र आर्थिक साझेदारी समझौते (CEPA) के तहत कपड़ा क्षेत्र में व्यापार, नवाचार और निवेश के अवसरों को सशक्त बनाना है।
25 views • 9 hours ago
Richa Gupta
श्रावण मास का पहला सोमवार आज, ओंकारेश्वर में उमड़े शिवभक्त, ‘जय ओंकार’ के नारों से गूंजा धाम
श्रावण मास के पहले सोमवार को आज मध्य प्रदेश के खंडवा जिले स्थित पवित्र तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। यहां द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक और चतुर्थ ज्योतिर्लिंग माने जाने वाले ओंकारेश्वर मंदिर में भक्तों की आस्था सुबह तड़के ही नजर आने लगी।
58 views • 10 hours ago
Ramakant Shukla
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की दुबई में शेख अहमद बिन सईद अल मकतूम से मुलाकात
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुबई यात्रा के दौरान एमिरेट्स एयरलाइंस और दुबई सिविल एविएशन अथॉरिटी के चेयरमैन शेख अहमद बिन सईद अल मकतूम के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक मध्यप्रदेश और यूएई के बीच उड्डयन संबंधों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम पड़ाव साबित हुई।
37 views • 11 hours ago
Sanjay Purohit
CM मोहन यादव और JITO के बीच हुई अहम बैठक
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुबई यात्रा के दूसरे दिन 14 जुलाई को जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन के पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की। इस बैठक का उद्देश्य जीसीसी क्षेत्र में, विशेष रूप से जैन व्यावसायिक समुदाय के साथ संभावित सहयोग और व्यापारिक अवसरों की खोज करना, दुबई में जेआईटीओ की प्रमुख पहलों और प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को समझना था।
61 views • 11 hours ago
Ramakant Shukla
मध्यप्रदेश की छवि ब्रांड इंडिया के अंतर्गत वैश्विक स्तर पर स्थापित करें- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के तीन दिवसीय दुबई दौरे के दूसरे दिन की शुरुआत भारतीय कॉउन्सल जनरल सतीश कुमार सिवन द्वारा आयोजित ब्रेकफास्ट ब्रीफिंग से हुई। बैठक में भारतीय दूतावास स्तर पर एक स्थाई संपर्क तंत्र विकासित किये जाने पर सहमति बनी जिससे मध्यप्रदेश और यूएई के बीच संस्थागत संवाद के निरंतरता बने रहे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश की छवि ब्रांड इंडिया के अंतर्गत वैश्विक स्तर पर सशक्त रूप से प्रस्तुत करने में भारतीय मिशन की निर्णायक भूमिका हो सकती है। ताज बिजनेस बे स्थित बॉम्बे ब्रैसरी में इस मुलाकात में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को यूएई में भारत की विभिन्न गतिविधियों और संभावित सहयोग क्षेत्रों की जानकारी दी गई।
108 views • 11 hours ago
...