


राजधानी भोपाल में 24-25 फरवरी को होने जा रहे ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में करीब 32 हजार उद्योगपतियों ने पंजीयन कराए हैं। जो की टारगेट से 12 हजार ज्यादा है। यही कारण है कि रजिस्ट्रेशन को निर्धारित समय से पहले बंद करना पड़ गया है। सरकार ने इसके लिए 20 हजार का टारगेट रखा था। जानकारी के मुताबिक भोपाल के मानव संग्रहालय में होने जा रहे ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के उद्घाटन सत्र में सिर्फ 5 हजार उद्योगपतियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। उद्घाटन सत्र डेढ घंटे चलेगा। हालांकि तय किया है कि उद्घाटन सत्र के दौरान मंच पर कोई भी नहीं बैठेगा। प्रधानमंत्री मोदी अंबानी, अडानी जैसे उद्योगपतियों के साथ मंच के सामने बैठेंगे। कार्यक्रम में वक्ता मंच पर जाएंगे और वक्तव्य के बाद वापस नीचे आएंगे।
उद्योगपतियों ने दिखाया उत्साह
राजधानी भोपाल में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए विश्व भर के उद्योगपितयों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया है। समिट में उम्मीद जताई जा रही थी कि 20 हजार निवेशकों को ही बुलाया जाएगा, लेकिन जीआईएस की साइट पर इससे 12 हजार ज्यादा निवेशकों ने अपने रजिस्ट्रेशन करा लिए। 32 हजार रजिस्ट्रेशन होने के बाद 2 दिन पहले ही जीआईएस की साइट पर रजिस्ट्रेशन को बंद कर दिया गया। अब रजिस्ट्रेशन कराए जाने वाले निवेशकों की बिजनेस प्रोफाइल को देखते हुए उनके नाम फाइनल किए जाएंगे।
अलग-अलग रंग के पास होंगे जारी
समिट के पहले दिन उद्घाटन सत्र करीबन 4500 उद्योगपतियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिस डोम में सत्र का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान चुनिंदा बड़े उद्योगपतियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। इस डोम में करीब 3 हजार उद्योगपति और बाकी दूसरे डोम्स में रहेंगे। कार्यक्रम के लिए निर्धारित स्थान तक पहुंचने में परेशानी न हो इसके लिए निवेशकों को अलग-अलग रंग के पास जारी किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी और कुछ बड़े उद्योगपतियों के साथ वन विहार रोड से मानव संग्रहालय पहुंचेंगे। उधर 23 फरवरी को भोपाल पहुंचने वाले देश के बड़े उद्योगपतियों को ताज लेक फ्रंट में डिनर दिया जाएगा।इसमें देश के प्रमुख 150 उद्योगपति शामिल होंगे। यह डिनर औद्योगिक संगठन सीआईआई द्वारा दिया जाएगा।