भोपाल में होली और जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट, हुड़दंगियों पर होगा एक्शन
होली का पर्व इस बार रमजान माह के जुमे के दिन है, लिहाजा धार्मिक और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के प्रयास को लेकर भोपाल पुलिस अलर्ट मोड पर है।


Richa Gupta
Created AT: 15 hours ago
108
0

होली का पर्व इस बार रमजान माह के जुमे के दिन है, लिहाजा धार्मिक और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के प्रयास को लेकर भोपाल पुलिस अलर्ट मोड पर है। त्यौहार को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था की जा रही है। गश्त भी हो रही है और पुलिस की चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर है।
फ्लैग मार्च निकाला जा रहा
भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने कहा कि सभी इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। कोई भी अप्रिय घटना होती है तो उसे तुरंत रोका जाएगा। पुलिस लगातार शांति समिति की बैठक ले रही है। हिंदू,मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध जनों को बैठक में समझाइश दी गई है। भोपाल शांति का शहर और यहां त्यौहार भी सौहार्दपूर्वक बनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम