


मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के मांगलिया इलाके में स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद पूरे प्लांट में सनसनी फैल गई। बुधवार सुबह 10:26 बजे प्लांट के आधिकारिक ईमेल पर यह धमकी भरा मेल आया। इसमें कहा गया कि आतंकवादी अफजल गुरु को दी गई फांसी का बदला लिया जाएगा। धमकी मिलने के बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आया और और जांच शुरु कर दी।
इस मेल से मिली धमकी
यह ईमेल silambarasan_rajendra@outlook.com से भेजा गया है। इसे एचपीसीएल के आधिकारिक मेल CorpHqo@hpcl.in, इंदौर कलेक्टर dmindore@nic.in और प्लांट के अन्य अधिकारियों को फॉरवर्ड किया गया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इस मेल की एक प्रति पाकिस्तान के इस्लामाबाद पुलिस (sho.banigala@islamabadpolice.gov.pk) को भी भेजी गई थी।
क्या लिखा था ई-मेल में
धमकी भरे ईमेल में लिखा था कि इस पवित्र दिन पर, इंदौर में एचपीसीएल प्लांट एक महत्वपूर्ण घटना का गवाह बनेगा। अफजल गुरु की फांसी के प्रतिशोध में पाइपलाइन में जबरदस्त विस्फोटहोगा। जिसके लिए पहले से तैयारियां कर ली गई हैं। इसमें आगे लिखा है कि हम अपने परमात्मा के नाम पर एक बचाव अभियान को अंजाम देंगे। पिछले सप्ताह में हमने प्लांट के विभिन्न हिस्सो में ईपीएफ (एक्सप्लोजिवली फॉर्मेड पेनेट्रेटर) को स्थापित किया।