


मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में संपत्ति के दामों में जबरदस्त तरीके से उछाल आने वाला है। यह वृद्धि 1, दो प्रतिशत नहीं, बल्कि पूरे 18 प्रतिशत तक होगी। गुरुवार के दिन भोपाल कलेक्ट्रेट कार्यालय में मूल्यांकन समिति की बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया है। पंजीयन विभाग के अधिकारियों ने वित्तीयवर्ष 2025-26 की कलेक्टर गाइडलाइन का जो प्रस्ताव रखा है, उसमें अलग-अलग लोकेशंस की बात कही गई है। इस प्रस्ताव में भोपाल जिले में कुल 1283 स्थान पर प्रापर्टी की दरों में 18% तक की वृद्धि प्रस्तावित की गई है। आपको बता दें कि कलेक्टर गाइडलाइन के प्रस्ताव पर सुझाव के लिए 19 मार्च तक का समय दिया गया है।
भोपाल में होल्ड था पर था प्रस्ताव
बड़े महानगरों में सबसे ज्यादा 3% की बढ़ोतरी इंदौर जिले में की गई थी। जबकि भोपाल में फिलहाल कीमतें होल्ड पर रखी गई थी। तब उप मुख्यमंत्री वित्त-वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवड़ा से भोपाल सांसद आलोक शर्मा, विधायक भोपाल दक्षिण-पश्चिम भगवान दास सबनानी ने प्रॉपर्टी की कीमतें न बढ़ाने की मांग की थी। भोपाल क्रेडाई ने भी इसका विरोध किया था। इसको लेकर सांसद, विधायक को पत्र लिखकर कहा था कि क्रेडाई का पक्ष नहीं सुना जाता है। इसलिए आईजी पंजीयन ने तय किया है कि पहले भोपाल कलेक्टर क्रेडाई का पक्ष सुनेंगे। इसके बाद जो प्रस्ताव वृद्धि के संबंध में भेजेंगे, उस पर विचार किया जाएगा।
लोगों की जेब पर पड़ेगा असर
राजधानी भोपाल में प्रॉपर्टी के दाम बढ़ने से यहां सपनो का घर बनाने का सपना देख रहे लोगों को तगड़ा झटका लगेगा। उन्हें घर बनाने के लिए ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ सकती है। प्रस्ताव पास होने के बाद नई गाइड लाइन के अनुसार जमीन की रजिस्ट्री होगी। इसका एक्स्ट्रा भार खरीदने वाले पर पड़ेगा।