


धार्मिक नगरी के श्री रामराजा मंदिर में 17 मार्च को रात 9.30 बजे होली उत्सव राजशाही परंपरा के अनुसार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। दूसरे दिन मंगलवार को सुबह 5 बजे मंदिर में श्री रामराजा सरकार की मंगला आरती होगी। होली तीज के अवसर पर रामराजा मंदिर ओरछा में पारंपरिक होली महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। प्राचीन समय से चली आ रही परंपरा के अनुसार, रामराजा सरकार भक्तों से होली खेलने गर्भगृह से निकलकर चौक में विराजमान होंगे।
बड़ी संख्या में श्रद्धालु ओरछा पहुंचेंगे
भगवान से होली खेलने बड़ी संख्या में श्रद्धालु ओरछा पहुंचेंगे। इस मौके पर बुंदेली फागों के साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की टोलियां भी मंदिर परिसर में भजन कीर्तन करेंगी। इस नजारे को देखने बुंदेलखंड सहित काफी संख्या में देसी-विदेशी सैलानी रामराजा मंदिर में मौजूद रहेंगे। होली महोत्सव का कार्यक्रम सोमवार रात 9.30 बजे से शुरू होगा। देर रात तक फगुआरों की टोलियां मंदिर परिसर में बुंदेली फागें गाकर महोत्सव को यादगार बनाएगी।
मंदिर के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखे जाएंगे
होली तीज पर मंदिर के आंगन में पीतल की बड़ी-बड़ी नादों में रंग और अबीर भरा जाएगा और चांदी की पिचकारी से श्रीरामराजा सरकार व श्रृद्धालु भक्तों पर रंग और गुलाल डालकर होली खेली जाएगी। सबसे पहले मंदिर के पुजारी रमाकांत शरण महाराज पिचकारी से रामलला पर रंग बरसाकर होली महोत्सव की शुरूआत करेंगे। मंदिर के प्रधान पुजारी रमाकांत शरण महाराज ने बताया कि श्रीराम जन्म के पावन अवसर चैत्र शुक्ल दसवीं व होली की चौथ जैसे प्रमुख अवसरों पर वर्ष में केवल दो बार होने वाली मंगला आरती के दौरान मंदिर के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखे जाएंगे।