


IPL कितना बड़ा और शानदार टूर्नामेंट है, ये बात इसी से समझी जा सकती है कि आाधा सीजन खत्म होने के बाद भी अभी तक ये नहीं पता है कि कौन सी चार टीमें प्लेऑफ में जाएंगी और कौन सी बाहर रह जाएंगी। आधा सीजन पूरा हो गया मगर अभी तक ना तो कोई टीम आधिकारिक तौर पर बाहर हुई है और ना ही किसी की एंट्री हुई है। इसके बाद भी कुछ विदेशी खिलाड़ी IPL में आकर हॉलीडे मना रहे हैं। उन्हें हार जीत से कोई असर नहीं पड़ता। ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया के बिस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल कर रहे हैं। जो अभी तक एक भी बड़ी पारी अपनी टीम के लिए नहीं खेल पाए हैं। ऐसे में वो दिन ज्यादा दूर नहीं, जब उनका भी हाल ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व कप्तान डेविड वार्नर की तरह हो जाएगा।
मैक्सवेल को पंजाब ने 4.20 करोड़ में खरीदा है
आपको बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को इस बार पंजाब किंग्स ने अपने पाले में किया है। इसके लिए उन्होंने 4.20 करोड़ रुपये की रकम खर्च की है। लेकिन उनके प्रदर्शन पर अगर नजर डालें तो वे कई डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों से भी कम रन बना सके हैं। मैक्सवेल करीब-करीब हर साल ऐसा ही आते हैं, मोटी रकम लेते हैं और रवाना हो जाते हैं।
वार्नर को खेलना पड़ रहा है PSL
ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान डेविड वार्नर की गिनती IPL के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में होती है। सनराइजर्स हैदराबाद ने एक ही साल अब तक आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है, उसमें कप्तानी डेविड वार्नर ही कर रहे थे। लेकिन जब वार्नर ने रन बनाना बंद किया तो किसी ने भी उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। अब वार्नर पीएसएल में खेल रहे हैं।
अगले साल अनसोल्ड रह सकते हैं मैक्सवेल
इस साल अगर ग्लेन मैक्सवेल कुछ मैच खेले और उसमें भी उनके बल्ले से रन नहीं नहीं आए तो वो दिन दूर नहीं, जब आईपीएल टीमें उनसे दूरी बना लेंगी और फिर उनके लिए छोटी लीग खेलना ही एक विकल्प रह जाएगा। देखना होगा कि बाकी आईपीएल में ग्लेन मैक्सवेल क्या करते हैं।