IPL 2025 में बीते रात मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला गया। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 176 रन बनाएं। वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए MI ने 15. 4 ओवर में ही 177 रन बनाकर 9 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
रोहित का धमाका
के बीच खेला गया। इस मुकाबले को मुंबई ने 9 विकेट से अपने नाम किया। MI की इस जीत में रोहित शर्मा ने अहम भूमिका निभाई। रोहित जो इस मैच से पहले खराब फॉर्म से जूझ रहे थे उन्होंने इस मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में हिटमैन ने 46 गेंदों में नाबाद 75 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। इस धमाकेदार पारी के लिए रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
रोहित ने बताया फॉर्म में वापसी का राज
मुंबई के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा जब POTM अवॉर्ड लेने पहुंचे तब उन्होंने बताया कि, कैसे वो खराब फॉर्म से बाहर निकले। हिटमैन ने कहा कि, इतने लम्बे समय तक खराब फॉर्म से गुजरने के बाद अपने आप पर संदेह करना और अलग-अलग चीजें करना शुरू करना आसान है। उनके लिए सरल चीजें करना और स्पष्ट मानसिकता रखना महत्वपूर्ण था और उन्होंने वही किया। रोहित ने आगे बताया कि, वह इसी तरह खेलना चाहते हैं। जब भी गेंद उनके पाले में आ रही थी वह उस पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे और उन्होंने ऐसा ही किया।
इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने पर बोले हिटमैन
पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने इस दौरान यह भी बताया कि, उनको कोई फर्क नहीं पड़ेगा अगर टीम उनको सीधे बल्लेबाजी के लिए भी बुलाए। रोहित ने कहा कि, उन्होंने इस बारे में बात की थी, लेकिन 2-3 ओवर से कोई बड़ा फर्क नहीं पड़ता है। हालांकि, जब आपने 17 ओवर तक फील्डिंग नहीं की हो तो यह आसान नहीं होता है। यही सोच है लेकिन अगर उनकी टीम चाहती है कि वह सीधे बल्लेबाजी के लिए आएं तो उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है।