


गाजा युद्धविराम समझौते के तहत बंधकों की रिहाई शुरू हो गई है। हमास ने सात बंधकों को रेडक्रॉस को सौंप दिया है। रेड क्रॉस की टीम इन बंधकों लेकर इजरायल जाएगी। इन बंधकों के परिवार समेत हजारों लोग यहां इंतजार कर रहे हैं। बंधकों की रिहाई का ऐलान होते ही इजरायल में जश्न शुरू हो गया है। इजरायली आर्मी ने एक्स पर लिखा कि रेड क्रॉस की टीम को उत्तरी गाजा में हमास ने बंधकों को सौंपा है। हमास ने कहा है कि इजरायल में बंदी 1,900 से ज्यादा फिलिस्तीनी कैदियों के बदले 20 जीवित बंधकों को रिहा किया जाएगा
गाजा पट्टी के उत्तरी भाग में स्थित गाजा शहर में सात बंधकों को रिहा किया गया। इसके बाद जीवित बंधकों की रिहाई का दूसरा चरण दक्षिणी गाजा में सुबह 10 बजे (स्थानीय समय) होगा। हमास की सैन्य शाखा ने कहा है कि वह इजरायल के साथ युद्धविराम और बंधक-कैदी समझौते के लिए प्रतिबद्ध है। बयान में कहा गया है कि इजरायल अपने अधिकांश बंधकों को जीवित वापस पा सकता था लेकिन उसकी नीतियों के चलते कई लोगों की मौत हो गई।
इजरायल में जश्न
इजरायली टेलीविजन चैनलों ने सोमवार को घोषणा की कि बंधक अब हमास की कैद से निकल गए हैं और रेड क्रॉस के हाथों में हैं। इस घोषणा के साथ ही बंधकों के परिवार और दोस्त खुशी से नाच उठे। हजारों इजरायली देशभर में सार्वजनिक स्क्रीनिंग में इन बंधकों को रिहा होते हुए देख रहे हैं। तेल अवीव में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।