अंडमान के पास चीन बना रहा विशाल सैन्य अड्डा? म्यांमार ने कोको द्वीप पर तोड़ी चुप्पी पर भारत को नहीं दी जांच की मंजूरी
सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि कोको द्वीप पर कुछ ना कुछ निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। सैटेलाइट तस्वीरों में कोको द्वीप पर व्यापक निर्माण कार्य दिखाई दे रहा है, जिसमें रनवे का विस्तार, नए सैन्य बैरक और शेड शामिल हैं, जिनमें लगभग 1500 से ज्यादा सैनिकों के ठहरने की क्षमता बताई जा रही है।
Img Banner
profile
Sanjay Purohit
Created AT: 10 अक्टूबर 2025
265
0
...

म्यांमार ने भारत को भरोसा दिलाया है कि कोको द्वीप पर चीन की कोई मौजूदगी नहीं है। म्यांमार की तरफ से भारत को बताया गया है कि कोको द्वीप पर चीनी नागरिकों का कोई भी नामोनिशान नहीं है। लेकिन म्यांमार भारत को कोको द्वीप का निरीक्षण करने करने की इजाजत नहीं दे रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, म्यांमार ने भारत को आश्वासन दिया है कि बंगाल की खाड़ी में कोको द्वीप समूह पर चीन की कोई उपस्थिति नहीं है, लेकिन रिपोर्ट में आगे मामले से परिचित लोगों के हवाले से कहा गया है कि म्यांमार, भारत के इस अनुरोध पर अड़ा हुआ है कि उसकी नौसेना को द्वीप श्रृंखला पर जाने की अनुमति दी जाए, जो भारत के लैंडफॉल द्वीप से 100 मील से भी कम दूरी पर है।

म्यांमार में अभी सैन्य शासन है, जिसने भारत को चीन को लेकर ये आश्वासन दिया है। लेकिन शक इसलिए है क्योंकि म्यांमार की सेना, चीन की करीबी मानी जाती है। म्यांमार की सेना (जुंटा) ने भारत के रक्षा सचिव को ये आश्वासन दिया है, जो 25 से 27 सितंबर के बीच नेपीडॉ में आयोजित द्विपक्षीय रक्षा संवाद में शामिल हुए थे।

म्यांमार ने कोको द्वीप पर भारत को झूठा आश्वासन दिया?

म्यांमार की सेना ने कहा है कि भारत को कोको द्वीपों से संबंधित किसी भी प्रकार की सुरक्षा चिंता नहीं करनी चाहिए। लेकिन, सूत्रों के मुताबिक, म्यांमार ने अब तक भारतीय नौसेना को इस द्वीपसमूह का दौरा करने की अनुमति नहीं दी है। भारत ने कूटनीतिक और सैन्य चैनलों के माध्यम से कई बार अनुरोध किया है, लेकिन म्यांमार की तरफ से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है। यह चुप्पी भारत के रणनीतिक हलकों में संदेह को और गहरा कर रही है कि कहीं म्यांमार के इस द्वीप क्षेत्र में चीन की गुप्त गतिविधियां तो नहीं चल रही हैं।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

International

See all →
Sanjay Purohit
ट्रम्प की धमाकेदार सुरक्षा रणनीति ने हिलाई दुनियाः चीन पर सीधा वार!
अमेरिका में ट्रम्प प्रशासन ने इस सप्ताह अपनी नई राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति जारी की, जिसमें “America First” को अमेरिकी विदेश नीति और रक्षा नीति का मुख्य आधार बनाया गया है। ट्रम्प की इस नई राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति से दुनिया हिल जाएगी।
38 views • 12 hours ago
Sanjay Purohit
पुतिन के बाद भारत दौरे पर आ रही अमेरिकी टीम
अमेरिका की राजनीतिक मामलों की अवर सचिव एलिसन हूकर 7 से 11 दिसंबर तक भारत दौरे पर रहेंगी। इस दौरान वे नई दिल्ली और बेंगलुरु में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी, आर्थिक संबंधों और उभरती तकनीकों पर चर्चा करेंगी।
38 views • 12 hours ago
Sanjay Purohit
नेशनल गार्ड की तैनाती को लेकर घिरे राष्ट्रपति ट्रंप, संघीय अदालत ने उठाए सवाल
कैलिफोर्निया में नेशनल गार्ड्स की तैनाती को लेकर ट्रंप घिर गए हैं। एक संघीय जज ने इसे लेकर राष्ट्रपति ट्रंप की आलोचना की और नेशनल गार्ड्स की तैनाती को अवैध करार दिया।
88 views • 2025-12-06
Sanjay Purohit
मोदी-पुतिन की मुलाकात ने दिया ट्रंप और शी को कड़ा संदेश, नहीं चलेगी कोई मनमानी
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत की दो दिवसीय यात्रा कर वापस लौट गए हैं। शुक्रवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साझा बयान दिया। दोनों देशों के कई ट्रेड डील हुई हैं। दोनों देशों के नेताओं के बीच कई कारोबारी मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
95 views • 2025-12-06
Sanjay Purohit
तुर्की में किस मकसद से एक साथ आई अमेरिका, अजरबैजान और पाकिस्तान की सेना?
तुर्की के इजमीर में पाकिस्तान, अमेरिका, अजरबैजान और तुर्की की सेना ने एक साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास किया है. इसमें अजरबैजानी नौसेना, तुर्की सेना, अमेरिकी सुरक्षा इकाइयां और पाकिस्तान वायु सेना के गश्ती विमान शामिल हुए. अब इसी के बाद अजरबैजान, पाकिस्तान, तुर्की तीनों मुस्लिम देश और अमेरिका के आखिर एक साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास करने पर सवाल खड़े हो गए हैं.
54 views • 2025-12-05
Sanjay Purohit
मोदी-पुतिन की केमिस्ट्री ने दुनिया को दिया संदेश
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का पीएम नरेंद्र मोदी क ओर से एयरपोर्ट पर जाकर किया गया स्वागत अमेरिकी मीडिया की सुर्खिया बन गया। द न्यूयॉर्क टाइम्स, द वॉशिंगटन पोस्ट और द वॉल स्ट्रीट जर्नल समेत कई प्रमुख समाचार पत्रों ने इसे भारत का स्ट्रॉन्ग जियोपॉलिटिकल स्टेटमेंट बताया।
110 views • 2025-12-05
Sanjay Purohit
रूसी राष्ट्रपति पुतिन क्यों नहीं चलाते इंटरनेट?
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं। इंटरनेट से चलने वाले गैजेट्स से भी दूर रहते हैं। आज से करीब 11 साल पहले खुद पुतिन ने इंटरनेट इस्तेमाल ना करने की वजह बताई थी।
114 views • 2025-12-05
Sanjay Purohit
पुतिन के दिल्ली पहुंचने से पहले भारत-रूस में बड़ी डील पक्की- मिलेगी नई खतरनाक परमाणु पनडुब्बी
भारत और रूस के बीच लगभग दस साल से लंबित परमाणु-संचालित पनडुब्बी लीज़ समझौता आखिरकार फाइनल हो गया है। मामले से जुड़े सूत्रों के अनुसार, भारत लगभग 2 अरब डॉलर का भुगतान करके रूस से एक न्यूक्लियर अटैक सबमरीन किराए पर लेगा।
118 views • 2025-12-04
Sanjay Purohit
सदी का सबसे लंबा सूर्यग्रहण, जब 6 मिनट 23 सेकंड तक छा जाएगा अंधेरा
साल 2027 में 2 अगस्त को दिन में एक शानदार खगोलीय घटना घटित होने जा रही है। यह एक दुर्लभ पूर्ण सूर्यग्रहण होगा, जब दिन में अचानक आसमान में अंधेरा छा जाएगा और धरती पर तापमान में गिरने लगेगा।
154 views • 2025-12-03
Sanjay Purohit
चीन की सेना में होने जा रहे 5 क्रांतिकारी बदलाव
8 साल बाद चीन की सरकार ने सेना के भीतर 5 बड़े बदलाव किए हैं. यह बदलाव ऐसे वक्त में किया गया है, जब चीन आर्मी के भीतर भ्रष्टाचार को लेकर उथल-पुथल मची है. बदलाव को लेकर जो बयान जारी किया गया है, उसमें कहा गया है कि आने वाले वक्त में इन फेरबदल से चीन की आर्मी और शक्तिशाली होगी. सेना में अनुशासन बनाए रखने के लिए ये बदलाव किए गए हैं.
115 views • 2025-12-03
...