


माहेश्वरी समाज द्वारा 12 अप्रैल, शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर शोभायात्रा, भजन, सवामणि प्रसाद आदि कार्यक्रमों के साथ पूरा समाज हनुमानमय होगा। शोभायात्रा की शुरुआत गुढ़ियारी पड़ाव से पूजा-अर्चना के बाद होगी, जो स्टेशन चौक, फाफाडीह, देवेंद्र नगर, पंडरी होते हुए मोवा स्थित महेश भूमि में संपन्न होगी। शोभायात्रा में ढोल-बाजे और आकर्षक झांकियां भी शामिल रहेंगी। रास्ते भर श्रद्धालु शोभायात्रा का स्वागत-सत्कार किया जाएगा।
पंडरी में हनुमान जी को 51 किलो के मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाया जाएगा, जिसके पश्चात आम भंडारे का आयोजन होगा। शाम को महेश भूमि में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद अमरावती और नापासार से पधारे कलाकार भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तिमय माहौल बनाएंगे।
हनुमान जी को सवामणि का भोग अर्पित किया जाएगा और सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी की व्यवस्था भी की गई है। इस भव्य आयोजन की तैयारियों में पवन झंवर, हेमंत तोतला, राकेश सोमानी, रमेश झंवर, ललित सोमानी सहित बड़ी संख्या में माहेश्वरी बंधु जुटे हुए हैं।