


छत्तीसगढ़ ने इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम बढ़ाते हुए आज नवा रायपुर में पहले सेमीकंडक्टर प्लांट का भूमि पूजन किया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सेक्टर-5 में आयोजित कार्यक्रम में इस महत्वाकांक्षी परियोजना की आधारशिला रखी। इसी के साथ ही छत्तीसगढ़ में ई सेवा को भी तेजी से बढ़ावा मिलने वाला है। आज रायपुर में ही सीएम विष्णुदेव साय ने ई-ऑटो सेवा का भी शुभारंभ किया। इसका संचालन स्व सहायता समूह के माध्यम से किया जाएगा। इन ऑटो को महिलाएं ही संचालित करेंगी।
मुख्य विशेषताएं
पॉलीमेटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित यह प्लांट गैलियम नाइट्रेड सेमीकंडक्टर चिप्स का उत्पादन करेगा।
यह चिप्स 6G और 7G इंफ्रास्ट्रक्चर, टेलीकॉम, डिफेंस टेक्नोलॉजी और हाइ-स्पीड इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में उपयोगी होंगी।
परियोजना से राज्य में उच्च तकनीकी रोजगार के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग हब विकसित होने की उम्मीद है।
सार्वजनिक ई-ऑटो सेवा की शुरुआत
नवा रायपुर में 130 किमी के दायरे में संचालित होगी सार्वजनिक ई-ऑटो परिवहन सेवा। इस सेवा को महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा संचालित किया जाएगा, जिससे 40 महिलाओं को सीधे रोजगार मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, छत्तीसगढ़ अब केवल खनिज और कृषि तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि हम टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में भी अग्रणी भूमिका निभाएंगे। यह प्लांट राज्य के युवाओं के लिए नए अवसर लेकर आएगा।