‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने किया बिल्हा की सफाई दीदियों का जिक्र,CM साय ने दी बधाई
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 124वां एपिसोड मुख्यमंत्री निवास में सुना। इस अवसर पर भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बिल्हा की सफाई दीदियों का उल्लेख किए जाने पर मुख्यमंत्री साय ने प्रसन्नता जाहिर की और सभी स्वच्छता दीदियों को बधाई दी।
Img Banner
profile
Ramakant Shukla
Created AT: 27 जुलाई 2025
42
0
...


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 124वां एपिसोड मुख्यमंत्री निवास में सुना। इस अवसर पर भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बिल्हा की सफाई दीदियों का उल्लेख किए जाने पर मुख्यमंत्री साय ने प्रसन्नता जाहिर की और सभी स्वच्छता दीदियों को बधाई दी।


बिल्हा का जिक्र प्रधानमंत्री मोदी की ‘मन की बात’ में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ के बिल्हा नगर की महिलाओं द्वारा किए जा रहे स्वच्छता कार्यों की विशेष सराहना की। उन्होंने कहा कि बिल्हा की महिलाएं कचरा प्रबंधन में प्रशिक्षित होकर न केवल स्वच्छता कार्य कर रही हैं, बल्कि सामाजिक चेतना और सामुदायिक भागीदारी का भी अद्भुत उदाहरण पेश कर रही हैं।पीएम मोदी ने यह भी कहा कि इन महिलाओं ने अपने प्रयासों से यह दिखाया है कि जब आम नागरिक स्थानीय स्तर पर सक्रिय होते हैं, तो बड़े बदलाव संभव होते हैं।


सीएम साय ने जताया आभार और दी बधाई

मुख्यमंत्री साय ने कहा, “यह छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है कि बिल्हा का नाम ‘मन की बात’ में आया। बिल्हा को राष्ट्रपति के हाथों स्वच्छ भारत मिशन में पुरस्कृत किया गया है। मैं बिल्हा नगर पालिका के अध्यक्ष, सीएमओ और सभी सफाई दीदियों का आभार प्रकट करता हूं।



ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Chhattisgarh

See all →
Ramakant Shukla
भारी बारिश के कारण धंसा पुराना कुआं, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, मोटर पंप निकालते समय हुआ हादसा
कोरबा जिले में जारी भारी बारिश ने एक बार फिर बड़ा हादसा करवाया है। कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम बनवार में एक पुराना कुआं अचानक धंस गया, जिससे एक ही परिवार के तीन सदस्य मलबे में दब गए। इस घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है और घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए हैं।
21 views • 10 hours ago
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में झमाझम बारिश के आसार,वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी
छत्तीसगढ़ में 30 जुलाई तक अनेक क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर वज्रपात और तेज बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। राजधानी रायपुर में 28 जुलाई को आसमान सामान्यतः मेघाच्छादित रहने की संभावना है और हल्की से मध्यम वर्षा के संकेत हैं।
138 views • 2025-07-28
Ramakant Shukla
‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने किया बिल्हा की सफाई दीदियों का जिक्र,CM साय ने दी बधाई
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 124वां एपिसोड मुख्यमंत्री निवास में सुना। इस अवसर पर भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बिल्हा की सफाई दीदियों का उल्लेख किए जाने पर मुख्यमंत्री साय ने प्रसन्नता जाहिर की और सभी स्वच्छता दीदियों को बधाई दी।
42 views • 2025-07-27
Ramakant Shukla
बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, दो महिला नक्सली समेत चार ढेर
बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों सहित चार माओवादियों को मार गिराया गया है। इन सभी पर कुल 17 लाख रुपये का इनाम घोषित था। यह मुठभेड़ शनिवार शाम शुरू हुई थी, जो रविवार दोपहर तक चली। मारे गए नक्सली दक्षिण सब जोनल ब्यूरो से जुड़े बताए जा रहे हैं।
44 views • 2025-07-27
Ramakant Shukla
साय कैबिनेट की बैठक 30 जुलाई को, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 30 जुलाई को नवा रायपुर अटल नगर स्थित मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में चालू खरीफ सीजन में खाद की उपलब्धता सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हो सकती है। साथ ही, विभिन्न विभागीय प्रस्तावों पर भी स्वीकृति दी जाएगी।
42 views • 2025-07-27
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट
छत्तीसगढ़ में मानसून ने जोर पकड़ लिया है। राज्य के कई हिस्सों में जोरदार बारिश दर्ज की गई, जिसमें बलरामपुर-रामानुजनगर जिले में सर्वाधिक 200 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, यह बारिश राज्य में सक्रिय वायुदाब प्रणाली के कारण हो रही है।मौसम विभाग के रायपुर केंद्र ने आने वाले 24 से 48 घंटों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
99 views • 2025-07-27
Ramakant Shukla
बीजापुर में चार नक्सली ढेर,भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद
बीजापुर जिले के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में शनिवार शाम से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। अब तक चार नक्सलियों को मार गिराया गया है। मुठभेड़ के बाद मौके से चारों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इसके साथ ही सुरक्षा बलों ने इंसास और एसएलआर राइफलों समेत भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक सामग्री और रोजमर्रा की उपयोगी वस्तुएं भी बरामद की हैं
36 views • 2025-07-26
Ramakant Shukla
आदिवासी युवाओं को मिलेगी नई उड़ान, CM साय के प्रयासों से जशपुर में बनेगा अत्याधुनिक तीरंदाजी केंद्र, पुस्तकालय, मेडिकल यूनिट और स्किल सेंटर
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर जशपुर जिले के पंड्रापाठ में राज्य का अत्याधुनिक तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा, जो ग्रामीण युवाओं की खेल प्रतिभा को सशक्त मंच प्रदान करेगा।
36 views • 2025-07-26
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे सचिन पायलट, जेल में की चैतन्य और लखमा से मुलाकात
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे। रायपुर पहुंचने के बाद उन्होंने सेंट्रल जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल और पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात की।
36 views • 2025-07-26
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ में तेज़ होगी बारिश की रफ्तार, रायपुर समेत कई जिलों में अलर्ट जारी
राजधानी रायपुर में बीती रात हुई झमाझम बारिश के बाद मौसम काफी सुहावना हो गया है। लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। आज सुबह से ही बादलों की आवाजाही बनी हुई है और रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि अगले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।
229 views • 2025-07-26
...