


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 124वां एपिसोड मुख्यमंत्री निवास में सुना। इस अवसर पर भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बिल्हा की सफाई दीदियों का उल्लेख किए जाने पर मुख्यमंत्री साय ने प्रसन्नता जाहिर की और सभी स्वच्छता दीदियों को बधाई दी।
बिल्हा का जिक्र प्रधानमंत्री मोदी की ‘मन की बात’ में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ के बिल्हा नगर की महिलाओं द्वारा किए जा रहे स्वच्छता कार्यों की विशेष सराहना की। उन्होंने कहा कि बिल्हा की महिलाएं कचरा प्रबंधन में प्रशिक्षित होकर न केवल स्वच्छता कार्य कर रही हैं, बल्कि सामाजिक चेतना और सामुदायिक भागीदारी का भी अद्भुत उदाहरण पेश कर रही हैं।पीएम मोदी ने यह भी कहा कि इन महिलाओं ने अपने प्रयासों से यह दिखाया है कि जब आम नागरिक स्थानीय स्तर पर सक्रिय होते हैं, तो बड़े बदलाव संभव होते हैं।
सीएम साय ने जताया आभार और दी बधाई
मुख्यमंत्री साय ने कहा, “यह छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है कि बिल्हा का नाम ‘मन की बात’ में आया। बिल्हा को राष्ट्रपति के हाथों स्वच्छ भारत मिशन में पुरस्कृत किया गया है। मैं बिल्हा नगर पालिका के अध्यक्ष, सीएमओ और सभी सफाई दीदियों का आभार प्रकट करता हूं।