बीजापुर में चार नक्सली ढेर,भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद
बीजापुर जिले के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में शनिवार शाम से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। अब तक चार नक्सलियों को मार गिराया गया है। मुठभेड़ के बाद मौके से चारों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इसके साथ ही सुरक्षा बलों ने इंसास और एसएलआर राइफलों समेत भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक सामग्री और रोजमर्रा की उपयोगी वस्तुएं भी बरामद की हैं


Ramakant Shukla
Created AT: 26 जुलाई 2025
33
0

बीजापुर जिले के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में शनिवार शाम से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। अब तक चार नक्सलियों को मार गिराया गया है। मुठभेड़ के बाद मौके से चारों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इसके साथ ही सुरक्षा बलों ने इंसास और एसएलआर राइफलों समेत भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक सामग्री और रोजमर्रा की उपयोगी वस्तुएं भी बरामद की हैं।
सुरक्षा बलों को नक्सलियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। जैसे ही जवान मुठभेड़ स्थल के पास पहुंचे, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
अभी भी जारी है रुक-रुककर फायरिंग
मुठभेड़ फिलहाल रुक-रुककर जारी है। सूत्रों के अनुसार, मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम